कार्रवाई : बंगाल से बिहार में हो रही थी शराब तस्करी, योजना विफल गिरफ्तार

दैनिक समाज जागरण संवाददाता  गलगलिया (किशनगंज ) । बुधवार सुबह गलगलिया थाना अंतर्गत बिहार – बंगाल सीमा पर तैनात गलगलिया थाना पुलिस ने कुल  1031.4  लीटर शराब के साथ वाहन चालक को हिरासत में लिया है । इस दौरान एक पिक‌अप वैन भी जब्त की गई । हिरासत में लिये गये चालक का नाम 32 वर्षीय अरविन्द महतो वैशाली जिला का निवासी बताया गया है ।

मिली जानकारी के अनुसार गलगलिया थाना के थानाध्यक्ष राकेश कुमार के नेतृत्व में बुधवार सुबह को 1031.4 लीटर शराब के साथ एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया । बताया गया कि गलगलिया थाना को गुप्त सूचना मिली थी, कि पश्चिम बंगाल की ओर से एक सब्जी लदे पिकअप से विदेशी शराब की बड़ी खेप तस्करी की जाने वाली है। मद्देनज़र  गलगलिया थानाध्यक्ष राकेश कुमार के नेतृत्व में गलगलिया बस स्टैंड में सघन वाहन चेकिंग अभियान के दौरान बंगाल की ओर से आ रही पिकअप वाहन रोककर तालाशी ली गयी, जिसमें कुल 1031.4 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुआ।  बताया गया कि शायद तस्करी के उद्देश्य से शराब को सिल्लीगुड़ी से बिहार ले जाने की योजना थी । जबकि सिलीगुड़ी से आते समय रास्ते में कई थाने बागडोगरा, नक्सलबाड़ी, खोरीबारी को इसकी भनक तक न लगना चिंता का विषय प्रतीत होता है ।

बताते चले कि दो दिन पूर्व सोमवार को भी गलगलिया थाना ने 711.9 लीटर शराब के साथ एक वाहन उप चालक को हिरासत में लिया था ।
गलगलिया थाना द्वारा आवश्यक कार्यवाही के बाद हिरासत में लिये गये अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में किशनगंज जेल भेज दिया गया है। इस दौरान गलगलिया थाना के अपर थानाध्यक्ष मन्नू कुमारी, संतोष कुमार, नवल कुमार, मोनिका कुमारी, ममता कुमारी भी मौजूद रहें।

Leave a Reply