श्री कीर्ति नारायण मंडल सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता 22 जुलाई को,फार्म जारी

विद्यार्थियों के समग्र विकास हेतु कार्य करता है परिषद् : प्रधानाचार्य

मधेपुरा।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् हमेशा विद्यार्थियों के समग्र विकास हेतु कार्य करता है। इस निमित्त परिषद् द्वारा द्वारा समय-समय पर पौधारोपण, रक्तदान, स्वच्छता आदि कार्यक्रम और भाषण, निबंध, प्रश्नोत्तरी आदि विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता रहा है। इस कड़ी में कोसी के मालवीय माने जाने वाले कीर्ति नारायण मंडल के नाम पर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन एक अत्यंत ही सराहनीय कार्य है।

यह बात ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा के प्रधानाचार्य प्रो. कैलाश प्रसाद यादव ने कही। वे मंगलवार को महाविद्यालय में श्री कीर्ति नारायण मंडल सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का फार्म जारी कर रहे थे। यह प्रतियोगिता इसी महाविद्यालय में 22 जुलाई (सोमवार) को पूर्वाह्न 11:30 बजे से आयोजित की जाएगी।

प्रधानाचार्य ने कहा कि इस प्रतियोगिता से विद्यार्थियों के बीच राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर के सामान्य ज्ञान से संबंधित जानकारी एवं जागरूकता बढ़ेगी।‌ इसके अलावा वे स्थानीय इतिहास, संस्कृति एवं शिक्षा-व्यवस्था को भी करीब से जान सकेंगे।

विद्यार्थियों को प्रेरित करने का अनुरोध
नगर अध्यक्ष डॉ. सुधांशु शेखर ने कहा कि परिषद् ज्ञान, शील एवं एकता के मंत्र को केंद्र में रखकर मानव-निर्माण एवं राष्ट्रोत्थान हेतु समर्पित संगठन है। इसके द्वारा समय-समय पर शैक्षणिक उन्नयन के साथ-साथ सामाजिक एवं सांस्कृतिक बदलावों के लिए भी कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। इसी कड़ी में ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय एवं पार्वती विज्ञान महाविद्यालय सहित दर्जनों शिक्षण-संस्थानों के निर्माता कीर्ति नारायण मंडल की याद में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।

उन्होंने सभी महाविद्यालयों एवं विद्यालयों के प्रधानाचार्यों तथा कोचिंग संस्थानों के निदेशकों से अनुरोध किया है कि वे अपने संस्थान के विद्यार्थियों को इस कार्यक्रम में भाग लेने हेतु प्रेरित करने का कष्ट करेंगे।

सभी प्रतिभागियों को दिया जाएगा प्रमाण-पत्र
प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सीनेटर रंजन यादव ने बताया कि कार्यक्रम में भाग लेने के लिए सहयोग राशि मात्र ₹10 रखी गई है। प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को विशेष रूप से विस्तृत एवं सम्मानित किया जाएगा और अन्य चुने हुए प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिया जाएगा। इसके अलावा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किया जाएगा।

विभाग संयोजक सौरभ यादव ने बताया कि इस प्रतियोगिता का समापन समारोह सह प्रमाण-पत्र एवं पुरस्कार वितरण समारोह 26 जुलाई को ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय में ही आयोजित किया जाएगा।

चल रहा है सघन जनसंपर्क अभियान
जिला संयोजक नवनीत सम्राट एवं नगर मंत्री अंकित आनंद ने बताया कि कार्यक्रम की सफलता के लिए परिषद् द्वारा विभिन्न महाविद्यालयों, विद्यालयों एवं कोचिंग संस्थानों में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है।

इस अवसर पर विवेकानंद, मणीष कुमार, सुनील कुमार आदि उपस्थित थे।