हजारीबाग में श्री राम चरित मानस सेवा संस्थान के द्वारा कावरिया विश्राम गृह का किया गया उद्घाटन।

पूरे सावन महा संचालित रहेगा यह विश्रामगृह लोगों को मिलेगी पूरी सुविधा।

मनोज कुमार
संवादाता हजारीबाग।

सदर प्रखंड के सिंघानी चौक पर सोमवार को सावन के प्रथम दिन पर श्री रामचरितमानस सेवा संस्थान के द्वारा कांवरिया विश्रम ग्रह का विधिवत उद्घाटन किया गया, बतौर मुख्य अतिथि श्री रामचरितमानस सेवा संस्थान के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह एवं समाजसेवी विजय सिंह के द्वारा इस फीता काटकर विश्रम ग्रह का उद्घाटन किया गया,इस विश्राम गृह में जो कांवरिया बाबा धाम के लिए जा उनके लिए 24 घंटे रहने खाने एवं मेडिकल की सुविधा निशुल्क मौजूद रहेगा मेडिकल के रूप में चिकित्सा तथा दवाइयां उपलब्ध रहेगी वहीं खानपान में सुदेश शुद्ध स्वादिष्ट व्यंजन व्यंजन शिव भक्तों के लिए उपलब्ध रहेगी। इस सेवा संस्थान के माध्यम से कावरियों को बाबा धाम तक ले जाने के लिए बस सेवा भी सावन महीने में उपलब्ध करवाया जा रहा है। ताकि हर कोई शिव धाम पहुंचकर बाबा की अर्जी लगाकर बाबा से अपनी आशीर्वाद प्राप्त कर सके यह सेवा पूरे भारतवर्ष के अनेकों राज्यों में संचालित है झारखंड में यह सेवा पहली बार आयोजित की जा रही है वहीं समाजसेवी विजय सिंह के द्वारा कांवरियों को देवघर लाने ले जाने की सुविधा पिछले कई वर्षों से चल रही है। जो पूर्णत निशुल्क होगा । इस बस में खाने पीने तथा मेडिकल की सेवा मौजूद रहेगी। अगले 30 दिनों तक संचालित विश्रामगृह शिव भक्तों को अपनी सेवा प्रदान करेगा इस विश्रामगृह में हर वक्त और हर समय 5 से अधिक लोग मौजूद रहेंगे बताया जाता है कि रात के वक्त अच्छी व्यवस्था तथा सुरक्षा के साथ लोगों का ध्यान रखा जाएगा महिलाओं के लिए अलग व्यवस्था की गई है वही शौचालय की भी उत्तम व्यवस्था रखी गई है। अगर हम खानपान की बात करें तो खिचड़ी,चावल दाल शिव भक्तों को परोसा जाएगा। संस्था के अध्यक्ष संजय कुमार ने कहा कि ऐसी संस्था पूरे भारतवर्ष में संचालित है झारखंड राज्य में यह पहली बार इसका उद्घाटन समाजसेवी विजय कुमार जी के प्रयास से किया गया है हम उनका और उनके पूरे टीम का आभार प्रकट करते हैं इस शिविर के माध्यम से आने वाले तमाम शिव भक्तों को सेवा प्रदान की जाएगी 24 घंटा शिविर में लोग मौजूद रहेंगे साथ ही लोगों को रामचरितमानस की पुस्तिका भेंट की जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि सभी शिव भक्तों को सावन माह की बहुत-बहुत बधाई एवं आनंद शुभकामनाएं बाबा का आशीर्वाद सभी पर बना रहे।
मौके पर समाजसेवी विजय सिंह ने कहा कि पिछले कई वर्षों से कांवरियों की सेवा की जा रही है निशुल्क ओकनी मंदिर से बस के माध्यम से देवघर लेकर जाया जा रहा था इस वर्ष पुरी उत्तम व्यवस्था दी जा रही है बाबा का आशीर्वाद सभी पर बना रहे,और यह व्यवस्था अच्छी तरह से संचालित रहे ताकि आने वाले समय में इसे और भी वृहद तरीके से किया जा सके।