विशाल भण्डारा प्रसाद पश्चात हुआ श्रीराम कथा का समापन।

श्रीराम कथा सुनने प्रतिदिन उमड़ता रहा श्रोताओं की भीड़-

बिजुरी।
नगरपालिका बिजुरी क्षेत्रान्तर्गत वार्ड क्रमांक 02 स्थित डबल स्टोरी के दुर्गा पण्डाल में नौ दिवसीय ज्ञान यज्ञ श्रीराम कथा का रविवार 10 नवम्बर को विशाल भण्डारा प्रसाद पश्चात समापन हुआ। प्रयागराज से पहुंचे कथावाचक राजेन्द्र प्रसाद तिवारी द्वारा भगवान श्रीराम के जीवन का वृतांत एवं भिन्न-भिन्न लीलाओं का वर्णन प्रतिदिवस सुंदर प्रसंग के माध्यम से किया जाता था। जिसे सुनने के लिए वार्डवासियों सहित भिन्न-भिन्न स्थानों से प्रतिदिन श्रोताओं कि खासी भीड़ उमड़ती थी।

श्रीराम कथा के अंतिम दिवस आयोजकों द्वारा कराया गया विशाल भण्डारे का आयोजन-

नौ दिनों तक लगातार आयोजित हुए श्रीराम कथा के सुंदर प्रसंग के अंतिम दिवस आयोजक मण्डली द्वारा विशाल भण्डारा का आयोजन किया गया। जिसमें भी प्रसाद ग्रहण करने के लिए बहुतायत कि संख्या में श्रद्धालु उपस्थित हुए, और चाव से भण्डारा प्रसाद ग्रहण किए।

नपा अध्यक्षा एवं वार्डवासियों के सहयोग से कराया गया था श्रीराम कथा का आयोजन-

नगरपालिका परिषद बिजुरी कि अध्यक्षा सहबिन पनिका एवं वार्डवासियों द्वारा आपसी सहयोग से इस धार्मिक आयोजन का आरम्भ इस उद्देश्य से कराया गया था। कि समाज को धर्म एवं भक्ति के सूत्र में पिरोकर उन्हे भी धर्मलाभ दिलाया जा सके। वहीं कथा वाचक द्वारा प्रभू श्रीराम के जीवन का साविस्तार सुंदर प्रसंग कि प्रस्तुति किया गया उसकी सराहना भी चहुंओर श्रोताओं द्वारा किया जा रहा है।

Leave a Reply