श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का हुआ शुभारंभ,भक्तों की उमड़ी भीड़

अररिया ।

शहर के सहारा समिति में गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय श्री कृष्ण भवनामृत केंद्र सुंदपुर पीरपैंती के अध्यक्ष ईश्वरनाम प्रभु द्वारा श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ शुभारंभ हुआ। जिसमे जिला के विभिन्न क्षेत्रों से सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद थे। कथा व्यास श्रीमान प्रभु जी द्वारा कथा के प्रथम दिन श्रीमद्भागवत महापुराण के महत्व का वर्णन करते हुए कहा कि भागवत महापुराण भगवान के मुखारविंद से प्रकट हुआ है। भगवान नारायण ने ब्रह्मा को उपदेश दिया इसी ज्ञान को पाकर ब्रह्माजी ने सृष्टि की रचना की उसके बाद ब्रह्माजी के द्वारा ही इस जगत में भागवत महापुराण का प्रसारण प्रारंभ हुआ। ये कथा शनिवार तक चलेगी।
14 जुलाई रविवार को शहर के विभिन्न मार्गों से श्री जगन्नाथ भगवान की रथ यात्रा निकाली जायेगी। कथा प्रारंभ होने से पहले इसकॉन दिल्ली ईस्ट ऑफ कैलाश के आश्रम इंचार्ज मोहन श्याम प्रभु व कथावाचक ईश्वरनाम द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया। कथा ज्ञान यज्ञ में रुचिरंग प्रभु,कमल निताय प्रभु, धनंजय प्रभु, मुकुंद प्राण प्रभु, मानव झा प्रभु, सनोज प्रभु, अजय मिश्रा प्रभु, ,अमर प्रभु, संजय झा प्रभु, सर्वात्मा मुरारी प्रभु के अलावे दर्जनो भक्त के अलावे दर्जनो प्रभु मौजूद थे।