कार एवं बाइक की टक्कर में भाई बहन घायल

दैनिक समाज जागरण
ब्यूरो चीफ उमाकांत साह

चांदन/बांका/ मंगलवार 4 अक्टूबर को सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के दो भाई बहन सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गई है जानकारी के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के धनुवसार पंचायत के दुल्लीसार गांव निवासी कैलाश यादव के पुत्र पीयूष कुमार एवं उनकी पुत्री निशा भारती दोनों भाई बहन देवघर से मेला देख कर बाइक में सवार अपने गांव आ रहा था इसी बीच चांदन कटोरिया मुख्य मार्ग के चांदन नदी पुल के समीप कटोरिया की ओर से आ रहे हो एक कार में सीधी टक्कर हो गई टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार एवं बाइक के परखच्चे उड़ गए। जिसमें बाइक में बैठे दोनों भाई बहन सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसकी सूचना पर चांदन थाना पुलिस कार चालक को हिरासत में लेकर दोनों घायलों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चांदन पहुंचाया गया, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ एहतेशाम आलम ने उपचार कर बेहतर इलाज हेतु देवघर रेफर कर दिया है। वही चिकित्सक डॉ एहतेशाम आलम ने बताया कि दोनों जख्मी का पैर टूट गया है।