सिंगला नदी के सबवे टूटने से दोनों किनारों के लोग संपर्क से वंचित हैं।

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व शर्मा का ध्यान आकर्षित। –


श्रीभूमि संवाददाता, दैनिक समाज जागरण  : पक्ष-विपक्ष के आवंटित ठेकेदार और विभागीय अधिकारी की उदासीनता के कारण प्रतिदिन आने-जाने वाले कई गांवों के कई लाख नागरिकों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है, ऐसा पीड़ितों का कहना है। श्रीभूमि जिले के दुल्लभछड़ा सिंगला नदी पर स्थित आरसीसी पुल के काम की शुरुआत के समय से स्थानीय लोगों की राय विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित होती रही है। इसके बावजूद आवंटित ठेकेदार या विभागीय अधिकारी दुल्लभछड़ा-निविया-चेरागी रंगपुर क्षेत्र के नागरिकों को नजरअंदाज करते हुए वर्तमान मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व शर्मा की कार्य योजना का मजाक उड़ाकर अपनी मर्जी के अनुसार कार्य करता रहा है, जिससे प्रतिदिन कई सौ सामान्य नागरिकों को परेशान होना पड़ रहा है। लेकिन इस पर नेता चुप्पी साधे हुए हैं। इसी बीच पिछले दिनों आरसीसी पुल के टूटने के काम के लिए नियुक्त ठेकेदार ने 2-3 श्रमिकों के साथ मह्नर गति से काम करते रहने की खबर विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित की थी। जबकि अनुमानित 20 दिन से पुल का काम बंद रखकर दिन बिता रहे हैं ठेकेदार। इस पर रामकृष्ण नगर विधायक विजय मालाकार विभागीय अधिकारियों या आवंटित ठेकेदार की भूमिका को लेकर प्रभावित लोग गुस्से में हैं लेकिन गुस्से के प्रतिक्रिया को तिरस्कार करना तर्कसंगत नहीं माना जा रहा है। दूसरी ओर सबवे टूटने से अनिपुर-विद्यानगर-दुल्लभछड़ा-निभीया-चेरागी-रंगपुर तक हर दिन बागान की सडक़ के जरिए वाहनों का आवागमन हो रहा है और यह सडक़ दिन-ब-दिन ख़राब होती जा रही है। इसलिए संपर्क टूटने से स्कूल के छात्र-छात्राएँ, मरीज, सरकारी कर्मचारी, दैनिक व्यवसायी और अन्य कामकाज के लिए आने वाले लोगों के सामने विभिन्न समस्याएँ आ रही हैं। इसके अलावा ऑटो चालकों को अपने किस्त के भुगतान में कठिनाई हो रही है। इस मुद्दे पर राज्य के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा का ध्यान आकर्षित किया क्षेत्र के प्रभावित नागरिकों ने।

Leave a Reply