सीपत प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रदीप पांडेय की सुझ बुझ से बच गई जहर पीकर तड़पते युवक की जान



समाज जागरण संवाददाता विवेक देशमुख

बिलासपुर ।सीपत थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम परसाही निवासी एक युवक ने घर से निकल कर किसी अज्ञात स्थान पर शराब के साथ जहर का सेवन कर लिया और वह तड़पते रहे परिजनों ने उसकी खोजबीन की फिर उसने कॉल कर अपने परिजनों को उस युवक ने बेहोशी की हालत में बताया कि मैं तड़प रहा हूं मुझे बचा लो इस घटना की जानकारी सीपत पुलिस व 112 की टीम को दी l दोपहर बाद परिजनों व पुलिस के साथ उसके की खोज बीन करने पर लगभग 4:00 बजे के आसपास 15 से 20 मिनट तक आस पास उसे ढूंढने की कोशिश किया लेकिन युवक का लोकेशन का पता नही चल पाया l सीपत के नहर के पास लगी भीड़ को देखकर वही से अपनी बाइक से गुजर रहे सीपत प्रेस क्लब अध्यक्ष ने अपनी बाइक स्टेंड कर पुलिस के द्धारा वीडियो कॉलिंग कर रहे युवक की लोकेशन पर बेहोशी की हालत में दिखाए गए लोकेशन के आधार पर पुलिस परिजन, अलग अलग जगहों के निकले वही अध्यक्ष प्रदीप पांडेय ने अपने साथी पत्रकार ओम गोस्वामी और इंटक नेता हरीश गुप्ता को सीपत के देवरहा तालाब की ओर जाने को बोला और अपनी साथी की वेगन आर उसी ओर गए और युवक वही तड़पता उन्हे मिला l युवक तत्काल उसे उठाकर सीपत के वंश हॉस्पिटल राकेश यादव पिता लखन यादव उम्र 22 ग्राम परसाही (धनिया) में लाकर भर्ती किया जहा डॉक्टर ने चिकित्सा सुविधा देने के पश्चात युवक को खतरे से बाहर बताया ,, हॉस्पिटल के उनके परिजनों की भीड़ पुलिस और जनप्रतिनिधी पहुंच कर उसका हाल जाना और सभी सीपत प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रदीप पांडेय की सूझ बूझ की सराहना की और वहा पर उपस्थित सभी सहृदय धन्यवाद दिया l