रक्षा बंधन की रही धूम बहनों ने भाई की कलाई पर बंधी राखीपारंपरिक तरीके से मनाया गया रक्षा बंधन का त्योहार

दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)
नबीनगर (बिहार) 19 अगस्त 2024 रविवार श्रावण पूर्णिमा के दिन नबीनगर मे भाई बहन के अटूट रिश्ते रक्षा बंधन का त्योहार पारंपरिक तरीके से उत्साहपूर्वक मनाया गया। शुभ मुहूर्त मे बहनों ने अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधी।हालांकि रविवार को सुबह से ही भद्रा नक्षत्र होने के कारण त्योहार का शुभ मुहूर्त दोपहर 1.30बजे से आरंभ होते ही बहनों ने उत्साहपूर्वक भाईयो की कलाई पर राखी बांधी। इस दौरान छोटे छोटे बच्चों में खासा उत्साह देखा गया।वैसे आज श्रावण मास की अंतिम सोमवारी होने के कारण शिवालयों मे सुबह से ही काफी भीड़ देखी गई।वही रक्षा बंधन त्योहार से पहले बाजारों मे काफी रौनक देखी गई।श्रद्धालुओं ने आज विभिन्न मंदिरों मे देवी देवताओं के दर्शन किए वहीं महिलाओं ने मंदिरों मे देवताओं को भी रक्षा सूत्र बांधकर उनसे सुरक्षा का और सौभाग्यवती होने का आशीर्वाद लिया।त्योहार को लेकर बाजारों में काफी रौनक देखी गई।बाजार के विभिन्न जगहों पर तरह तरह के रंग बिरंगी और आकर्षक राखियों की दुकान सजी थी वहीं फलों और मिठाइयों की दुकानों पर भारी भीड़ देखी गई। जहां बहनों द्वारा आकर्षक राखियों खरीदी जा रही थी वहीं भाइयों ने भी बहनों को देने के लिए मनपसंद उपहार सामग्री खरीदे।