स्लग : जरीडीह के तुपकाडीह में उत्पाद विभाग ने अवैध विदेशी शराब निर्माण स्थल पर की छापेमारी

रिपोर्ट अनिल कुमार बोकारो

मौके से 40 लीटर स्पिरिट,180 लीटर विदेशी शराब, विभिन्न ब्रांडों के स्टीकर, खाली बोतल, लेबल/ढ़क्कन किया जब्त

बोकारो उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव के निर्देश पर सोमवार को सहायक आयुक्त उत्पाद बोकारो के मार्गदर्शन एवं निरीक्षक उत्पाद के पर्यवेक्षण में जिला उत्पाद टीम ने जरीडीह थाना क्षेत्र के तुपकीडीह में सुरेंद्र अग्रवाल के मकान में छापामारी किया।

मकान से टीम ने 02 जार (40 लीटर) स्पिरिट एवं मकान के पिछे बने कमरे एवं कमरे के तहख़ाना से शराब बनाने की सामग्री जैसे विभिन्न ब्रांड के स्टीकर,खाली बोतल,विभिन्न ब्रांड के ढ़क्कन एवं झारखंड सरकार के नक़ली लोगो एवं 20 पेटी (180 लीटर) नकली विदेशी शराब जब्त किया।

टीम ने मामले में संलिप्त अभियुक्तों पर उत्पाद अधिनियम की सूसंगत धाराओं के आधार पर अभियोग दर्ज किया जा रहा है।

छापामारी दल में निरीक्षक उत्पाद श्री विजय कुमार पाल,अवर निरीक्षक सदर सह तेनुघाट श्री सन्नी विवेक तिर्की, अवर निरीक्षक बेरमो सह चंदपुरा महेश दास आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply