बोकारो मे पुलिस के नाक के निचे फल फूल रहा है जुवारियों का अड्डा, रोजना नये नये खुल रहे है जुवा खेलने का अड्डा रोजना खेल खेल मे लाखो रूपये उड़ाये जा रहे है बोकारो पुलिस लगतार करती है छापेमारी लेकिन जुवारियों का मन और बढ़ता जा रहा है कई सालो से सिटी थाना के क्षेत्र का ढूंदीबाग बाजार, नया मोड़ ,माराफारी थाना क्षेत्र बसगोड़ा के लाइन होटल,मराफारी थाना क्षेत्र के ऋतुडीह, चास थाना क्षेत्र के चास कब्रिस्तान, और सेक्टर थाना 9,8, मे भी खुलेआम चल रहा है जुवारियों का अड्डाबाजी कोई डर भी नहीं है पुलिस से धरले से खुलेआम चल रहा है जुवारियों का बिजनेश.