स्मृति ईरानी के स्वास्थ्य लाभ और दीर्घायु के लिए किया पूजन







समाज जागरण
अभिषेक तिवारी
अमेठी



बुधवार को हिंदू युवा वाहिनी के जिला महामंत्री अभिमन्यु उपाध्याय के नेतृत्व में दीदी स्मृति ईरानी के स्वास्थ्य लाभ और दीर्घायु की कामना के लिए गौरीगंज बूढ़न माई धाम मे में पूजन अर्चन कर दीदी जी के जल्द ठीक होने की कामना की। इस अवसर पर अशोक श्रीवास्तव जंयत मिश्रा , हितेश शुक्ला, रितेश सिंह, शिव शंकर तिवारी, सोनू कसौधन , राकेश सोनी , अरुण सरोज आदि दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।