………..तो क्या चार डाक्टर मिलकर भी नही कर पा रहे ब्यौहारी अस्पताल का इलाज

100 बिस्तरा अस्पताल मे चादर तक नसीब नही , कूलर, पंखा, मशीन सब पडे बीमार
समाज जागरण
विजय तिवारी

ब्योहारी । ब्यौहारी मे बना 100 बिस्तरीय स्वर्गीय दादाभाई लवकेश सिंह सामुदायिक अस्पताल का इन दिनों बुरा हाल है। अस्पताल के नाम पर तीन चार मंजिल की बिल्डिंग का ऐसा कोई किनारा नही जहा गंन्दगी ना बजबजाती हो। साफ – सफाई के नाम पर ठेकेदारो से प्रबंन्धन का समझौता सर्व विदित है । अनेको शिकायतो के बाद भी अस्पताल प्रबंन्धन पर आंच तक नही आना शर्मनाक तो है ही हैरानी की बात भी है । रोगी कल्याण समिति की राशि से लेकर अन्य मदो मे भारी भ्रष्टाचार और गडबडी की शिकायते भी मिल रही है । खबरे है कि बीएमओ ओम प्रकाश चौधरी अस्पताल की ब्यवस्था सुधारने मे नाकाम तो है ही साथ ही वो खुद भी बडी समस्या बने हुऐ है ।

अस्पताल के बजाए कमरे मे चिकित्सा –
सुबह से शाम तक एकाध घन्टे के लिए भी यदि बीएमओ साहब अस्पताल चले जाए तो बडे ही भाग्य की बात बताई जा रही है, बांकी का सारा दिन वो अपने कमरे मे ही इलाज करते रहते है, क्योकि कमरे मे मरीज देखने का आनंन्द ही कुछ दूसरा बताया जा रहा है। खबरे है कि कमरे मे बैठे डाक्टर और अयोग्य दलाल 3 सौ से 5 सौ रुपये तक मरीजो से ऐठ रहे है मरीज ठीक हो या ना हो वो दवा लिखकर फुर्सत हो जाते है ।

सांसद विधायक मद के सड रहे वाहन-
पूर्व सांसद रीती पाठक और विधायक शरद कोल द्वारा अपने अपने मदो से मरीजो की सुविधा के मद्देनजर एम्बुलेंस वाहन खरीदकर उपलब्ध कराए गए थे लेकिन बीएमओ द्वारा उक्त वाहनो को बीमार बताकर खडा रखा है। खबरे है कि उक्त वाहन खटारा हुऐ जा रहे है और उनको नही चलाया जा रहा है जिससे माननीय के मद का दुरुपयोग भी हुआ और आम जनता भी सुविधा से वंचित है हलाकि पूर्व मे अस्पताल परिसर मे ही पत्रकारो ने विधायक को अवगत भी कराया गया था लेकिन शायद दूसरी बार जीतने के बाद विधायक महोदय के ध्यान से ही ऐ बात उतर गई होगी ।

बाबू काट रहे चादी, जाली बना रहे बाउचर –
निम्न श्रेणी कर्मचारी और सर्वालेन्स वर्कर पदो मे यहा- वहा तैनात कर्मी कुछ समय से ब्यौहारी अस्पताल मे बाबू हो गए है जो साहब के इशारे पर सामग्री खरीदी एवं अन्य खर्च के नाम पर अनाप सनाप फर्जी बिल बाउचर बनाकर चांदी काट रहे है इतना ही नही वो साहब के लिए कमाऊ पूत बने हुऐ है ।

बेखबर है अस्पताल प्रबंन्धन –
आरकेयस सहित अस्पताल प्रबंधन मे एसडीएम विधायक जैसे बडी- बडी हस्तिया पदेन सदस्य होते है लेकिन हैरानी यह कि वो भी गंम्भीर नही । लोगो का कहना है कि डाक्टर मोहन यादव डाक्टर राजेन्द्र शुक्ल, डाक्टर केदार सिह सहित सीएमएचओ डाक्टर राजेश मिश्रा मिलकर सभी ब्यौहारी के बीमार अस्पताल का इलाज कर पाऐगे या नही आने वाला समय ही बताऐगा?