समाजसेवी करण गोराई ने किए संन्थाल विद्रोह सिद्धू-कान्हू पर माल्यार्पण

दैनिक समाज जागरण, संवाददाता, बिकाश ठाकुर

ईचागढ़:- समाजसेवी करण गोराई ने हूल दिवस के शुभ अवसर पर संथाल हूल के महान नायक और वीर शहीद सिद्धु-कान्हू के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन् किया।

श्री गोराई ने कहा की आज ही के दिन 30 जून को नई क्रांति की शुरुआत हुई थी जिनकी अगुबाई सिद्धू-कान्हू ने प्रारंभ किया था, हजारों लोग एक सूत्र में बांधे थे और अंग्रेजों को भगाने की योजना बनाई गई थी इसलिए 30 जून को पूरे देश में हूल दिवस के रूप में मनाया जाता है इस दिन आदिवासियों के शौर्य एंव बलिदान के गाथा को याद किया जाता है जिन्होंने अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी, कह ले तो हम उन 50 हजार अदम्य साहस की प्रतिमूर्ति रहे हूल वीरों को याद करते हैं जिन्होंने भूखे-नंगे रह कर केवल परंपरागत हथियारों से अंग्रेज और उनकी सेना को धूल चटा दी थी |

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित थे कोका कमार करमाली सेना के केन्द्रीय अध्यक्ष राजू लोहरा और उनके सहयोगी राजू गोराई, आकाश रजक एवं रोहिन सिंह आदि मौजूद थे।