अटारी बॉर्डर से तिरंगा फहराकर अररिया लौटे अमर कुमार मंडल का समाजसेवी संजय मिश्रा ने किया सम्मानित

अमर कुमार मंडल का यह कार्य भारत के सैनिकों के प्रति सम्मान और हौसले को बढ़ाने वाला है: सीएमडी संजय

अररिया ।

अररिया जिले के पलासी प्रखंड के आमगाछी निवासी अमर कुमार मंडल को मंगलवार दिन एस डी एम ग्रुप के सीएमडी सह समाजसेवी संजय मिश्रा द्वारा मां खड्गेश्वरी काली मंदिर के प्रांगण में मिठाई खिलाकर और माला पहनाकर सम्मानित किया गया। अमर कुमार मंडल ने 78 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अररिया से दौड़कर पाकिस्तान से सटे अटारी बॉर्डर (पंजाब) में तिरंगा फहराने का साहसिक कार्य किया था।लगभग 2001 किलोमीटर की इस चुनौतीपूर्ण यात्रा को अमर कुमार मंडल ने प्रतिदिन 67 किमी दौड़कर मात्र एक महीने में पूरा किया। एक महीने पहले काली मंदिर चौक से आयोजित एक कार्यक्रम में सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने उन्हें तिरंगा दिखाकर रवाना किया था।इस अवसर पर समाजसेवी संजय मिश्रा ने कहा, “हमारे अररिया में ऐसे वीर हैं, जिनकी उपलब्धियाँ हमें गर्व से भर देती हैं। अमर कुमार मंडल ने अपने अदम्य साहस और देशप्रेम से न केवल अपनी, बल्कि पूरे अररिया जिले की प्रतिष्ठा को भी ऊंचा किया है। मैं अररिया के सभी नागरिकों की ओर से उन्हें हार्दिक बधाई देता हूँ।”संजय मिश्रा ने आगे कहा कि अमर कुमार मंडल का यह कार्य भारत के सैनिकों के प्रति सम्मान और हौसले को बढ़ाने वाला है। अमर ने अपने देशप्रेम की भावना से सभी को प्रेरित किया है।