ब्यूरो चीफ़ सोनभद्र। दैनिक समाज जागरण
सोनभद्र। 4 मार्च 2025 अलग पूर्वांचल राज्य की मांग कर रहे संगठन पूर्वांचल राज्य जनमोर्चा ने अधिवक्ता भवन, तहसील प्रांगण रॉबर्ट्सगंज सोनभद्र में वरिष्ठ समाजसेवी डा0 रियाजउद्दीन खान की अध्यक्षता में जनपद का स्थापना दिवस मनाया। राष्ट्रीय महासचिव पवन कुमार सिंह ने कहा कि 04 मार्च 1989 को जिले की आधारशिला रखी गई। इसके तीन दशक बाद भी यहां का अपेक्षित विकास नहीं हो सका। स्थापना दिवस के अवसर पर मांग किया कि यहां “एम्स” जैसा एक उच्च स्तरीय चिकित्सा संस्थान एवं केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना हो जिसने छात्र पढ़ सके नए कल कारखाने लगे जिसने स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार मिले जनपद में जनहित के काम होने चाहिए जनसरोकारी सोच होनी चाहिए जिनसे की जनपद के चहुमुखी विकास हो ! वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश यादव ने कहा कि सोनभद्र उत्तर प्रदेश मे क्षेत्रफल के हिसाब से बड़ा जिला है । यह भारत का एकमात्र जिला है जो चार राज्यों की सीमा में है, अर्थात् पश्चिम में मध्य प्रदेश दक्षिण में छत्तीसगढ़ दक्षिण-पूर्व में झारखंड और उत्तर-पूर्व में बिहार।
सोनभद्र जिला एक औद्योगिक क्षेत्र है और इसमें बहुत सारे बॉक्साइट, चूना पत्थर, कोयला, सोना आदि हैं। इसे “भारत की ऊर्जा राजधानी” कहा जाता है क्योंकि यहां बहुत सारे बिजली संयंत्र हैं। राष्ट्रीय प्रवक्ता संदीप जायसवाल ने कहा कि सोनभद्र में पर्यटन स्थल के रूप में कैमूर वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी, सलखन जीवाश्म पार्क, विजयगढ़ किला, अगोरी फोर्ट , मुक्खा वॉटरफाल, मंगलेश्वर महादेव जैसे स्थलों के साथ रॉक पेंटिंग को विकसित का पर्यटन मानचित्र पर लाने से सोनभद्र का विकास होगा। इस अवसर पर सत्यप्रकाश कुशवाहा, राजेश मौर्य, काकू सिंह, वी पी सिंह,अशोक कनौजिया, प्रदीप कुमार, कु आकृति निर्भया, रामगुल्ली यादव, टीटू गुप्ता, अविनाश यादव, सुधीर कुमार, नवीन पांडेय, दसरथ यादव, कृष्णानंद सिंह आदि लोग उपस्थित थे।
