सदर संवाददाता अल्ताफ़ कादरी। समाज जागरण
सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा द्वारा पुलिस कार्यालय के प्रधान लिपिक शाखा का वार्षिक निरीक्षण किया गया तथा निरीक्षण के दौरान सम्बन्धित अभिलेखों की कमियों की पूर्ति करते हुये बेहतर रखरखाव एवं साफ-सफाई रखने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए तथा शाखा प्रभारी/ कर्मचारियों से कार्यों की जानकारी लेते हुए लम्बित कार्य को तत्काल पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया एवं कार्यालय में नियुक्त अधि0/कर्मचारीगणों को समय से कार्यालय में उपस्थित होने हेतु सख्त हिदायत दी गयी। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कालू सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर डॉ0 चारु द्विवेदी, देवेंद्र प्रताप सिंह सहित शाखा प्रभारी व अन्य अधि0/कर्मचारीगण मौजूद रहे।