सपा नेता व वरिष्ठ समाजसेवी हाजी फैसल को नजीबाबाद की जनता चेयरमैन पद के लिए है कर रही है पसंद

शमीम अहमद सिद्दीकी दैनिक जागरण बिजनौर नजीबाबाद जनता का मानना है कि हाजी फैसल एक रहम दिल इंसान है वह काफी समय से निस्वार्थ साल के 12 महीने सभी समुदाय के लोगो की निस्वार्थ मदद करते है उनके साथ सुख दुख मे कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहते है वह यह नही सोचते कि वह जिसकी मदद कर रहे है वह गरीब है या अमीर है चाहे पदधिकारी हो या आम जनता हो हिंदू हो या मुस्लिम हो सभी लोगो को इंसानियत की नजर से देखते हुए जितना हो सके वह उनकी भरपूर मदद करते है युवाओ के खेल प्रतियोगिता मे भी वह उनका काफी सहयोग करते है इसलिए युवा भी उन्हे बहुत पसंद करते है और उनसे बहुत खुश रहते है जब देश कोरोनाकाल जैसी घातक बीमारी से जूझ रहा था तब भी उन्होंने सभी समुदाय के लोगो की खुलकर मदद की उनके पास कभी भी 24 घंटे कोई भी अपनी समस्या लेकर आता है तो वह उनकी समस्या का समाधान कराने की पूरी कोशिश करते है इसलिए नजीबाबाद मे उनकी अच्छी छवि है और जनता उनका पूरा मान सम्मान करती है प्यार मोहब्बत और दुआएं देती है हाजी फैसल जहां भी जाते है वहां उनके चाहने वाले लोगो की भीड़ का जमावड़ा लग जाता है हाजी फैसल ने कहा की अगर वह चेयरमैन बनते है तो वह वादा करते है कि शहर मे पानी बिजली सफाई सड़के शिक्षा चिकित्सा पार्क सभी का विकास कराएंगे उन्हें इस बात का हमेशा दुख रहता है और बेहद चिंतित रहते हैं कि नजीबाबाद जनपद बिजनौर का सबसे बड़ा शहर होने के बाद भी कोई विकास नहीं कर पाया उन्होंने जनता से अपील की कि उन्हे वह एक बार अपना बेटा भाई समझ कर चेयरमैन पद के लिए पूरा सहयोग करे जो वह जनता से वादा कर रहे है वह अपने वादे पर खरा उतरेंगे

  • भारतीय सेना ने असम के तिनसुकिया के सुदूर गांव कर्देगुड़ी  में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया।
    समाज जागरण सामुदायिक कल्याण के प्रति अपने समर्पण का प्रदर्शन करते हुए, भारतीय सेना ने ऑपरेशन सद्भावना के हिस्से के रूप में आज असम के तिनसुकिया के सुदूर गांव कर्देगुड़ी में एक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया।पांच चिकित्सकों की टीम में बंदरखाटी और निकट चाय बागान के सिविल पीएचसी के तीन और भारतीय सेना के…
  • बकरी चोरी से ग्रामीण है परेशान चोलापुर पुलिस चोरों को पकड़ने में है नाकाम*
    *कमिश्नर साहब एक नजर इधर भी* *आखिर चोलापुर पुलिस कब होगी अलट* *आखिर चोलापुर पुलिस कब करेगी बकरी चोरों का पर्दाफाश* *लगातार हो रही क्षेत्र में चोरियों से चोलापुर क्षेत्र में बना भय का माहौल* *समाज जागरण अतुल सोनी* चोलापुर थाना क्षेत्र के  गोसाईपुर पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम सभा नेहिया में आज रात्रि में चोरों…
  • पालीगंज के पियरपुरा थाने में दुर्गा पूजा को लेकर हुई शांति समिति की बैठक
    समाज जागरण संवाददाता:- वेद प्रकाश पालीगंज/ अनुमंडल अंतर्गत पियरपुरा थाने में रविवार को दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित किया गया।  जानकारी के अनुसार आगामी 12 अक्टूबर को दुर्गा पूजा मनाई जाएगी। वही पूजा को लेकर सप्तमी तिथि 9 अक्टूबर से ही दुर्गा की प्रतिमा का पट खुलते ही मेले की शुरुआत हो…
  • तीन दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन
    दैनिक समाज जागरण संवाददाता जमालपुर (मीरजापुर) स्थानीय श्रीमती देवकली इंटर कालेज में आयोजित तीन दिवसीय स्काउट गाइड्स प्रशिक्षण के आखिरी दिन शनिवार को गाइड्स एवं स्काउट ने टेंट,गैजेट,गेट,रंगोली एवं मंकी ब्रिज का निर्माण किया।पोस्टर और क्विज प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण के दौरान 16 गाइड्स एवं पांच टोली स्काउट ने भाग लिया। शिक्षकों एवं प्रशिक्षकों…
  • हरहुआ सब्जी मंडी में चला बृहद सफाई अभियान।
    *गाँव बनेगा स्वच्छ और सुंदर,यह अभियान भाव हो सबके अंदर।समाज जागरण अनिल कुमारहरहुआ वाराणसी। स्वच्छता ही सेवा की भावना के साथ स्वच्छता के जन आंदोलन उत्सव के दृष्टिगत “स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता” थीम पर सफाई कर्मियों ने जनप्रतिनिधि की सहभागिता संग आज शनिवार को हरहुआ सब्जी मंडी व सड़क किनारे बृहद सफाई अभियान संग साफ -सफाई…