एसपी पारुल माथुर परिवार सहित विजया दशमी पर्व पर रक्षित केंद्र में रखे शस्त्रों की विधि विधान से की पूजा अर्चना



समाज जागरण संवाददाता विवेक देशमुख

बिलासपुर ।रक्षित केंद्र में विजयदशमी के पर्व पर शस्त्र का पूजन विधि विधान से किया गया बिलासपुर पुलिस के सभी अधिकारी शस्त्र पूजन में मौजूद रहे, पुलिस विभाग के जो शस्त्र कानून व्यवस्था और आम जनता को सुरक्षित करने के लिए जो शास्त्र दिए गए हैं दशहरा के दिन शस्त्र पूजन किया जाता है रक्षित केंद्र क्वार्टर रूम में रखें शस्त्रों की पूजा की गई
असत्य पर सत्य एवं बुराई पर अच्छाई की विजय का पर्व दशहरा शहर समेत पूरे जिले में उत्साह के साथ मनाया जा रहा है शस्त्रों की पूजा के पश्चात वाहनों की भी पूजा की गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं अन्य अधिकारियों द्वारा ब्लैंक राउंड से हवाई फायर भी किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर ने क्षेत्रवासियों को दशहरा की शुभकामनाएं दी। इस अवसर में
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेंद्र कुमार जायसवाल,
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राहुल देव शर्मा,
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक रोहित बघेल,
सीएसपी सिविल लाइन मंजू लता बाज़,
सीएसपी कोतवाली स्नेहिल साहू,
डीएसपी मंजू लता केरकेट्टा,
प्रशिक्षु डीएसपी नूपुर उपाध्याय,
कोतवाली थाना प्रभारी भारती मरकाम,
सिविल थाना प्रभारी परिवेश तिवारी के उपस्थिति में पुलिस लाइन बिलासपुर में शस्त्र पूजन कार्यक्रम रखा गया एवं प्रभू श्री राम जी को नमन किया।