नगर पालिका धनुपरी द्वारा नगर सेवा अभियान के तहत् चलाया गया विषेष अभियान

धनपुरी निप्र- श्रीमान कमिश्नर श्री बीएस जामोद एवं कलेक्टर महोदय श्री तरूण भटनागर ने नगर सेवा अभियान चलायें जाने के निर्देश दिए है, जिसके पालन में प्रभात वरकड़े मुख्य नगर पालिका अधिकारी के मार्गदर्षन में विशेष स्वच्छता अभियान के तहत निकाय क्षेत्रांतर्गत सभी उद्यानों की सफाई कर स्वच्छ बनाया गया। वार्ड क्र0-09 स्थित थी्र आर (रिड्यूज, रिसाईकिल,रियूज) पार्क, मुक्तिधाम एवं सार्वजनिक स्थल, स्मारक, त्रिमुर्ती तिराहा में कचरा बिन कर, गाजर घास की कटाई तथा झाडू लगा कर सफाई की गई। अभियान के तहत् निकाय में प्रतिदिन कार्रवाई की जा रही है। जिसमें नाली, नाला, उद्यान, नदी, तालाब, हैंड पंप, घाट आदि की सफाई कर नया रूप दिया जा रहा है। इसी क्रम में वार्ड क्र0-21 खेरमाता तालाब की विषेष सफाई अभियान आम नागरिको एवं नगर पालिका कर्मचारी एवं फीड बैक फाउन्डेषन चेरिटेबल ट्रस्ट की टीम के सहयोग के साथ तालाब को जलकुम्भी, प्लास्टिक तथा अन्य अपषिष्ठ से मुक्त कर सफाई का कार्य वृहद रूप से किया गया । उक्त कार्यक्रम में समाजसेवी अरविन्द सिंह, विनय सिन्हा, मोहम्मद साबिर, प्रभात वरकड़े मुख्य नगर पालिका अधिकारी, स्वच्छता प्रभारी संजय श्रीवास्तव, शारदा प्रसाद ईमालिया स्वच्छता पर्यवेक्षक, सहायक शैलेष पाठक, सफाई मेट राजन खुरसैल, योगेन्द्र ईमालिया, बहोरी, सुरेष ताम्बे स्वंसेवी संस्था फीडबैक फाउन्डेषन चेरिटेबल ट्रस्ट की टीम के साथ प्रोजेक्ट मैनेजर राहुल कुमार के साथ-साथ राजस्व अमला महेष सोनकर,बिहारी सेन आदि के साथ स्वच्छता विभाग के सफाई मित्र एवं नागरिकगण उपस्थित रहें। मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रभात वरकड़े के द्वारा अपील की गयी है कि आप अपने घरो से निकलने वाले गीले एवं सूखे कचड़े को अलग-अलग कर ही निकाय की कचड़ा गाड़ी में दें।