पर्यावरण दिवस से प्रारम्भ होगा जल संरक्षण व पुनर्जीवन के लिए विशेष अभियान

समाज जागरण/शिवशंकर पाण्डेय ब्यूरो चीफ

बालाघाट।(31 मई )कलेक्टर ने जनपद सीईओ और सहायक यंत्रियो के साथ बैठक कर 05 जून को पर्यावरण दिवस से जिले के जल स्त्रोतों तथा नदी, तालाबों, कुओं, बावड़ियों या अन्य जल स्त्रोतों के संरक्षण व पुनर्जीवन के लिए विशेष अभियान प्रारम्भ करने के निर्देश दिए।अभियान की तैयारियों के सम्बंध में गुरुवार को कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने जनपद सीईओ व सहायक यंत्रियो के साथ बैठक की।बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि पूर्व में जल संरक्षण के लिए नरेगा से प्रचलित कार्यो को पूर्ण करने के निर्देश दिए है।इसके अलावा उन्होंने जल संरचनाओं में अतिक्रमण की स्थिति की सूची प्रदान करेंगे। वही पुराने कार्यो, कुएं, पुरानी जल संरचनाएं, मत्स्य विभाग के तालाब, बन्द हैंड पम्प सभी का सम्पूर्ण डेटा मांगा है।बैठक में जिला पंचायत सीईओ डीएस रणदा भी मौजूद रहे।