दिव्यांग और वृद्ध मतदाताओं के मतदान के लिए बूथों पर रहेगी विशेष सुविधाएं

वीरेंद्र चौहान, समाज जागरण ब्यूरो किशनगंज।
किशनगंज प्रखंड परिसर में मतदान करने हेतु दिव्यांगजानों एवं वृद्धजनों के साथ संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित दिव्यांग जनों एवं वरिष्ठ जनों को मतदान हेतु चुनाव आयोग द्वारा उपलब्ध कराए जा रही सुविधाओं के बारे में अवगत कराया गया। उन्हें बताया गया कि चुनाव आयोग द्वारा मतदान हेतु हर भूत पर व्हीलचेयर राम इत्यादि की व्यवस्था है जिससे कोई भी वृद्धिजन या दिव्यांगजन सुगमता पूर्वक अपना मतदान कर सकते हैं।उपस्थित लोगों के बीच हस्ताक्षर अभियान, मतदान रैली, शपथ ग्रहण,स्लोगन इत्यादि के माध्यम से वोट करने का आह्वाहन किया गया।
कार्यक्रम में प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, कल्याण पदाधिकारी, बुनियाद केंद्र के जिला प्रबंधक एवं सभी कर्मीगण उपस्थित थे।