बिभूति भूषण भद्र दैनिक समाज जागरण संवाददाता
गोपीबल्लभपुर प्रखंड दो अंतर्गत बेलाकटीक महल परगना बाबा सूर्य सोरेन के अध्यक्षता में कुड़चीमुलुक में विशेष बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जिला नेतृत्व धंगी हांसदा, राजीव मुर्मू, सोमाई हांसदा मुख्य रूप से उपस्थित थे। उक्त बैठक में भारत जकात माझी परगना झाड़ग्राम जिला के माध्यम से आगामी दिनों में होने वाले आदिवासियों के प्राकृतिक त्यौहार सामाजिक आर्थिक एवं धार्मिक रीति रिवाज के साथ मनाने तथा सेन्द्रा पर्व शांतिपूर्ण तरीके से मनाने का आह्वान किया गया। इसके अलावा बैठक में शिक्षा सेन्द्रा जाहेरथान एवं सारी धर्म के उत्थान हेतु विचार विमर्श किया गया।