दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)
नबीनगर (बिहार) 18 मई 2024 नवीनगर प्रखंड के टंडवा थाना क्षेत्र के उनाठी गांव में सशस्त्र सीमा बल के द्वारा मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।सहायक कमांडेंट शिवांक पांडे ने बताया कि 29 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल गया के कमांडेंट एच के गुप्ता के निर्देशन में नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया।स्वास्थ्य शिविर चिकित्सा अधिकारी संदीप एम.के के देखरेख मे अयोजित हुआ जिसमे समवाय प्रभारी शिवांक पांडे सहायक कमांडेंट एवम अन्य एस एस बी के जवान मौजूद रहे।चिकित्सा शिविर मे लगभग 35 रोगियों का मेडिकल चेकअप किया गया और मुफ्त दवाइया भी वितरित किया गया।वही गांव वालों ने सशस्त्र सीमा बल के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि एस एस बी के द्वारा समय समय पर नागरिक कल्याण के लिए सराहनीय कार्य किए जाते रहे है।