सदर अस्पताल में अब स्टैंड एंड शेयर एप्प की सुविधाएं उपलब्ध

रमन किशोर चौबे जिला संवाददाता दैनिक समाज जागरण

रोहतास जिला मुख्यालय सासाराम स्थित सदर अस्पताल में अब मोबाइल एप के माध्यम से मरीज घर बैठे अपना नंबर लगा सकेंगे। इससे अस्पतालों में लाइन लगने से मुक्ति मिलेगी। राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने मरीजों को अब ऑनलाइन सुविधाएं उपलब्ध करानी शुरू कर दी है। जिससे जिले के किसी भी अस्पताल में इलाज कराने के लिए मरीज या उनके परिजनों को लंबी लाइनों में लग कर रजिस्ट्रेशन कराने की जरूरत नहीं होगी। नई व्यवस्था के तहत मरीज घर बैठे सरकारी अस्पतालों के ओपीडी में इलाज कराने के लिए डॉक्टर का एप्वाइंटमेंट ले सकते हैं। विभाग द्वारा मोबाइल एप्प बनाया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार ने बताया कि स्टेंड एंड शेयर एप्प विभाग द्वारा बनाया गया है। जिससे मरीज घर बैठे नंबर लगा सकते हैं। मरीज नियत समय पर अस्पताल में पहुंचकर अपना इलाज करा सकेंगे। इसकी सुविधा जल्द शुरू की जाएगी। सुविधा जनक आभा एप की जानकारी अस्पताल में जगह-जगह सूचना के द्वारा दी जाएगी, जिससे मरीज इसका लाभ उठा सके। आभा एप्प पर नंबर लगाने के बाद मरीज समय से अस्पताल आएंगे और उन्हें टोकन दिया जाएगा। फिर पर्ची बनाकर डॉक्टर से दिखाया जाएगा।