ग्रामीणों द्वारा राज्य रक्षा मंत्री सह् रांची लोकसभा सांसद संजय सेठ का किया गया भव्य स्वागत

शनिवार को तिरूलडीह महावीर मंदिर चौक में ग्रामीणों ने रांची के सांसद संजय सेठ का किया भव्य स्वागत, ज्ञात हो की दूसरी बार रांची लोकसभा से जीत हासिल करने के बाद उनकी लोकप्रियता और भी बढ़ गई है, वहीं पूर्व जिला परिषद् उपाध्यक्ष अशोक साव एवं मुखिया सुधीर सिंह मुण्डा एवं भारी संख्या में ग्रामीण ने उन्हें पुष्पगुछ एवं माला पहनाकर स्वागत किया, वहीं भारत माता की जय एवं जय श्री राम के नारे से गूंज उठा, संजय सेठ ने जानकारी देते हुए बताया की जीत के बाद क्षेत्र भ्रमण लगातार जारी है इसी दौरान आज मिलन-चौक, कुकड़ू , नीमडीह, चांडिल होते हुए पुरे ईचागढ़ विधानसभा के सभी जानताओ से मुलाकात कल आभार जताया, आगे उन्होंने बताया कि लंबे समय से क्षेत्र के लोगों का एक ट्रेन की मांग है इसे पूरा करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा, उन्होंने कहा कि जनता जनार्दन है जो अपना प्यार मुझे देते रहें लोग मुझसे कभी भी जरूरत पड़ने पर सीधा संपर्क कर सकते हैं किसी कारणवश् फोन नहीं उठा पाता हूं तो देखने के उपरांत अवश्य रिटर्न कॉल करता हूं इस बार ईचागढ़ वासियों को सरकारी योजनाओं से लाभान्वित करने का अधिक से अधिक प्रयास करेंगे|

तिरूलडीह के मुखिया सुधीर सिंह मुंडा ने प्रतिदिन आवागमन हेतु एक नई ट्रेन सहित विभिन्न मांगों पर ज्ञापन सौंपा जो निम्नलिखित है-

  1. टाटानगर से बोकारो एक नई EMU पैसेंजर ट्रेन चलाई जाए जिसका परिचालन दोहपर 11 से 02 बजे के बीच हो और चांडिल-तिरुलडीह-सुईसा-मुरी मार्ग से हो।
  2. रांची से चक्रधरपुर एक EMU पैसेंजर ट्रेन का परिचालन हो जिसका मार्ग रांची-मुरी-सुईसा-तिरुलडीह-चांडिल-कांड्रा-सिनी-चक्रधरपुर हो।
  3. टाटा जम्मूतवी एक्सप्रेस (अप डाऊन) दोनों तरफ से तिरुलडीह, और झिमरी स्टेशन में 2 मिनट का ठहराव हो।
  4. चांडिल-मुरी रेलखंड का दोहरीकरण(डबल लाईन) हो।
  5. चांडिल से और मुरी से पूरे भारत वर्ष जाने के लिए ट्रेन चलती है। केवल 70 किलोमीटर (चांडिल-तिरुलडीह-मुरी रेलखंड) अभिशाप बनकर खड़ी है। इसलिए इस रूट में एक चार-पांच डब्बे वाली शटल ट्रेन “चांडिल-तिरुलडीह-मुरी रेलखंड में दिनभर में तीन-चार फेरी चलाकर भी भी समस्याओं से निजात दिलाई जा सकती है।
  6. तिरुलडीह हनुमान के समीप से रेलवे उसपार तक फ्लाईओवर का निर्माण किया जाए। फ्लाईओवर नहीं होने के कारण केबिन के पास घंटो वाहनों का जाम लगा हुआ रहता है। जिसके कारण लोगों को काफ़ी काफ़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

मुखिया सुधीर सिंह मुण्डा नें मांग की है कि उक्त बिंदुओं पर शीघ्रता से कार्रवाई की जाए |