मां सरस्वती की प्रतिमाओं को दिया जा रहा है अंतिम रूप

बिकास राय
ब्यूरो चीफ
दैनिक समाज जागरण

वसंत पंचमी की तैयारियां शुरू है।चारों तरफ खेतों में लहलहा रहे सरसों के फूल वसंत पंचमी का अहसास करा रहे हैं। क्षेत्र में जगह जगह पर ज्ञान की देवी माता सरस्वती की प्रतिमाओं को अंतिम रूप प्रदान करने में कारीगर जुट गये हैं।
इस बार वसंत पंचमी 26 जनवरी को है।
पिछली बार कोरोना के चलते पूजा प्रभावित होने के कारण इस बार युवाओं में खासा उत्साह नजर आ रहा है‌।
पूरे जनपद समेत ग्रामीण अंचलों में सैकड़ों जगहों पर वसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की प्रतिमाओं को पंडाल बनाकर उसमें स्थापित कर पूजन अर्चन किया जाता है।इन प्रतिमाओं की खरीदारी पूजन समिति के लोग करीमुद्दीनपुर गांव, करीमुद्दीनपुर चट्टी एवम दुबिहां मोड के पास से करते हैं। करीमुद्दीनपुर निवासी मशहूर रामवृक्ष पेण्टर पूरे साल प्रतिमाओं को बनाने में जुटे रहते हैं।मां दुर्गा की प्रतिमा,मां काली की प्रतिमा,मां लक्ष्मी की प्रतिमा गणेश प्रतिमा धार्मिक अवसर पर बनाने के साथ ही बसंत पंचमी पर्व को लेकर इस समय मां सरस्वती की प्रतिमाओं को बनाने में जुटे हैं।