दैनिक समाज जागरण 19.05.2025 जिला संवाददाता चांद कुमार लायेक पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर
झारखंड में एक बार फिर तेज बारिश और तूफानी हवाओं ने पूरे राज्य में कहर बरपाया है. बीते 24 घंटे में राजधानी रांची समेत कई जिलों में तेज बारिश के साथ आंधी-तूफान ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया. मौसम विभाग के अनुसार आज यानी सोमवार दोपहर दो बजे के बाद से मौसम बिगड़ने की संभावना है. दोपहर तीन बजे के बाद से रांची समेत कई जिलों में तेज बारिश, गरज-चमक और आंधी-तूफान के साथ वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है. राजधानी के कांके, धुर्वा और हीनू क्षेत्रों में भारी बारिश और बिजली गिरने की विशेष आशंका जताई गई है।
तीन दिन का तूफानी अलर्ट
मौसम विभाग ने रांची, जमशेदपुर, हजारीबाग, रामगढ़, खूंटी, बोकारो और देवघर सहित कई जिलों के लिए तीन दिन का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. विभाग के अनुसार इन इलाकों में 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने की संभावना है, जिससे पेड़ और खंभों के गिरने का खतरा बना हुआ है।