रेहड़ी पटरी संचालक वेलफेयर एसोसिएशन को मिला भारतीय किसान युनियन का समर्थन।।

नोएडा समाज जागरण डेस्क

उत्तर प्रदेश रेहड़ी पटरी संचालक वेलफेयर एसोसिएशन के द्वारा आगामी दिसंबर मे होने वाली जागरुकता रथ यात्रा को भारतीय किसान युनियन का समर्थन मिला है। राकेश टिकैत भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं श्री राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार सभी पारंपरिक बाजार को समाप्त कर देना चाहती है। उन्होंने कहा कि अगर ये बाजार समाप्त होता है तो 10 रुपये की सामान 100 रुपये मे मिलेंगे। ठेली पटरी वाले भी किसान के ही बेटे है और किसान युनियन इसके साथ है।

भारतीय किसान युनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री राकेश टिकैत आज नोएडा मे कोरोना के समय मे अपने कर्तव्यों के पालन करते हुए दिवंगत हुए पत्रकार के सम्मान में नोएडा सेक्टर 72 मे बनाए गए पत्रकार स्मारक के लोकार्पण समारोह मे शामिल होने आये थे।

रेहड़ी पटरी संचालक वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष श्री श्या किशोर गुप्ता ने इस आशय की जानाकरी देते हुए बताया है कि हमे श्री टिकैत ने सहयोग करने का पूर्ण आश्वासन दिया है इससे निश्चित हमारी लड़ाई को मजबूती मिलेगी। आज हमारे परम मित्र राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय किसान संगठन श्री राजेंद्र यादव ने हमारी मुलाकात राकेश टिकट से करायी है । श्री गुप्ता स्मृति वन कोरोना काल मे दिवंगत हुए पत्रकारों को श्रद्धांजलि देने पहुँचे थे।

बताते चले कि आज नोएडा सेक्टर 72 स्थिति स्मृति पार्क मे कोविड महामारी के दौरान अपनी जिम्मेदारियां को निभाते हुए दिवंगत हुए पत्रकारों की याद में स्मारक स्थापित किया गया है। इसका लोकार्पण सोमवार को बड़ी संख्या में पत्रकारों, राजनेताओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में किया गया। सभी ने स्मारक पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर तीन बजे तक पत्रकारों को श्रद्धांजलि देने के लिए यज्ञ का आयोजन किया गया। पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद डॉ. महेश शर्मा ने मीडिया क्लब के इस पहल को सराहा।।