सतर्क कानपुर में कड़ी सुरक्षा,अफवाहों के खिलाफ नजर में सोशल मीडिया

सुनील बाजपेई
कानपुर। पाकिस्तान रूपी आतंकवाद को जड़ से उखाड़ने के लिए कटिबद्ध भारत युद्ध में पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब लगातार दे रहा है। वहीं बढ़ते तनाव को देखते हुए उत्तर प्रदेश का अति संवेदनशील महानगर कानपुर हाल फिलहाल हाई अलर्ट पर है। यहां के रक्षा समेत सभी महत्वपूर्ण प्रतिष्ठान अब कड़ी सुरक्षा के दायरे में हैं।
यहां हर तरह के हालातों से निपटने के लिए पुलिस अधिकारियों ने इस तरह का प्लान तैयार किया है जिससे शहर का कोई भी हिस्सा सुरक्षा घेरे से बाहर न हो। इसके लिए अधिकारियों को अपने क्षेत्र के साथ ही विशेष तौर पर अलग अलग सुरक्षा व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इसी के साथ पुलिस ने आंतरिक सुरक्षा को मजबूत करने के लिए कमर कस ली है। शहर के 12 प्रतिष्ठानों जिसमें प्रतिरक्षा संस्थान शामिल हैं, उनकी निगरानी के लिए हाई अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही शहर के 35 सामरिक महत्व के स्थानों की सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ाने की कवायद शुरू की गई है। सुरक्षा की दृष्टि से इन संस्थानों और प्रतिष्ठानों का नाम नहीं खोला गया है। यहां एडीशनल सीपी के निर्देशन में हुई समीक्षा बैठक में इसके लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। सुरक्षा की जिम्मेदारी जोनवार चारों डीसीपी को सौंपी गई है।
इस बीच सूत्रों ने जिस आशय का दावा किया है। उसके मुताबिक भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव को लेकर सबसे सॉफ्ट टारगेट सोशल मीडिया को माना गया है। सोशल मीडिया पर तमाम फर्जी मैसेज से लेकर वीडियो और भड़काऊ पोस्ट तेजी से पोस्ट की जा रही है। एडीसीपी एलआईयू राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि भारत पाक के बीच तनाव को देखते हुए सोशल मीडिया पर भी भ्रामक व टिप्पणी करती हुई खबरें, वीडियो अपलोड कर अफवाह फैलाई जा रही है। जिसके खिलाफ निगरानी के लिए एसीपी कल्याणपुर को नोडल अधिकारी बनाया गया है। कुल मिलाकर इस गंभीर मुद्दे को लेकर पुलिस प्रशासन हर तरह से सतर्क और सक्रिय है। उसने जिले भर में रक्षा समेत सभी महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए हैं। साथ ही अफवाहों के खिलाफ भी सोशल मीडिया पर पहली नजर रखी जा रही है।

Leave a Reply