परिषदीय विद्यालयों बच्चो ने बनाया रंगोली व दीये, पुरस्कृत हुए छात्र

समाज जागरण आशीष कुमार गुप्ता
बाबतपुर,वाराणसी । क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों में मंगलवार को धनतेरस व दीपावली पर्व पर रंगोली व दीपोत्सव प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र छात्राओं ने एक बढ़कर एक रंगोली बनाई और दीपो को अलग अलग रंगों को सजाते हुए हुनर दिखाई। कोई चंद्रयान तो कोई भारत माता तो कोई माँ लक्ष्मी का चित्र रंगोली के माध्यम से बनाया।
प्राथमिक विद्यालय बेलारी में प्राधनाध्यापक अनिल कुमार द्वारा सभी बच्चो को निशुल्क टाई वितरित की गई।
प्राथमिक विद्यालय जमापुर में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाने के पश्चात हुए रंगोली व दीपोत्सव प्रतियोगिता हुई। जिसमे नए कलेवर में दीया मेकिंग के लिए कक्षा 4 की अर्पिता, श्रेया, अंश व अर्चित को स्थान मिला वही रंगोली में कक्षा 5 की रिमझिम, प्रिया
व कक्षा 4 में श्रेया व अर्पिता तथा कक्षा 3 में शीतल , प्रियांशी व आरुषि तथा कक्षा 1 में छाया व खुशी को पुरस्कृत किया गया। अंत सभी छात्र छात्राओ को मिष्ठान वितरित किया गया।
इसके अलावा कम्पोजिट विद्यालय रमईपट्टी, मंगारी पिण्डराई, करखियाव, समोगरा के अलावा प्राथमिक विद्यालय पिंडरा, मंगारी, प्राथमिक विद्यालय हीरापुर गंजारी, सिंधोरा, चकदुल्ला, अहिराबीर , सुरही, फुलपुर व बेलारी में धनतेरस व दीपावली पर्व पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय में कार्यरत रसोइयों को भी अनेक विद्यालयों द्वारा उपहार स्वरूप साड़ी, मिठाई व धनराशि दी गई।

Leave a Reply