डीएस गर्ल्स डिग्री कालेज की छात्राओं में दिखा गजब का उत्साह, हर घर तिरंगा की निकाली रैली

जुनेद अहमद, दैनिक समाज जागरण

रतसर (बलिया) : रतसर नगर पंचायत स्थित डीएस मेमोरियल गर्ल्स डिग्री कॉलेज की छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के संयोजकत्व में आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के साथ जन जागरूकता रैली निकाली गई।
आजादी का अमृत महोत्सव प्रगतिशील भारत के 75वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में हमारे देश की संस्कृति और उपलब्धियों के गौरवशाली इतिहास का स्मरण करने तथा उत्सव मनाने की सरकार की एक अनोखी पहल है। इसी पहल के अंतर्गत भारत की संस्कृति मंत्रालय ने ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम को एक मुर्त स्वरूप देने का प्रयास किया है। आजादी के 75वें वर्षगांठ के उपलक्ष्य में सरकार द्वारा चलाई जा रही राष्ट्रीय एकता और राष्ट्रीय अंतर्बोध की भावना से ओतप्रोत ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम के अंतर्गत छात्र- छात्राओं ने गगनभेदी नारों के साथ देश के अमर शहीदों की शहादत को नमन करते हुए आमजन को राष्ट्रीयता एवं राष्ट्रप्रेम की भावना को आत्मसात करने हेतु प्रेरित किया। ‘हर घर तिरंगा,घर-घर तिरंगा’ जन जागरूकता के इस रैली में डीएस पब्लिक कान्वेंट स्कूल के छात्र,छात्राओं की विविध मनमोहक झांकियों के साथ उपस्थिति विशेष उल्लेखनीय एवं सराहनीय रही। कार्यक्रम में डीएस ग्रुप के उप प्रबंधक डा० प्रवीण कुमार सिंह, डीएस गर्ल्स डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डा०अनिल कुमार पांडेय, प्राध्यापक चंदन कुमार, राहुल तिवारी एवं डीएस गर्ल्स इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य पंचानंद तिवारी तथा डीएस कान्वेंट स्कूल के प्रधानाचार्य अनूप गोंहाई सहित सभी विद्यालयों के शिक्षकगण एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारीगण उपस्थित रहे।