छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति से वंचित दशमोत्तर उच्च शिक्षा के छात्र/छात्रायें 24 जुलाई तक आवेदन सही कर आनलाइन सबमिट करें

समाज जागरण दैनिक

विश्व नाथ त्रिपाठी
प्रतापगढ़। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी आशीष द्विवेदी ने बताया है कि दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना (उच्च शिक्षा) के तहत एफिलियेटिंग एजेन्सी यथा-परीक्षा नियामक प्राधिकारी प्रयागराज द्वारा डी0एल0एड0 (डिप्लोमा इन एलीमेन्ट्री एजुकेशन अर्थात बी0टी0सी0) पाठ्यक्रम एवं स्टेट मेडिकल फैकल्टी द्वारा पैरामेडिकल पाठ्यक्रमों का परीक्षा परिणाम घोषित होने, पी0एफ0एम0एस0 से रिस्पॉन्स प्राप्त न होने तथा बैंक खाते का आधार सीडेड न होने के कारण (ट्रांजेक्शन फेल सहित) सामान्य वर्ग/अन्य पिछड़ा वर्ग/अल्पसंख्य वर्ग के छात्रों छात्रवृत्ति/शुल्कप्रतिपूर्ति नहीं मिल सकी है के भुगतान हेतु पोर्टल खोला गया है। उन्होने बताया है कि दिनांक 15 जुलाई से 24 जुलाई तक छात्र/छात्रायें आनलाइन आवेदन में गतवर्ष के परीक्षा परिणाम को ठीक कराकर आनलाइन सबमिट करें। दिनांक 30 जुलाई तक आनलाइन आवेदन पत्र की हार्डकापी छात्र/छात्राओ द्वारा वांछित संलग्नकों सहित शिक्षण संस्था में जमा किया जाना तथा शिक्षण संस्थान द्वारा छात्र के अभिलेखों से मिलान किया जाना एवं आनलाइन आवेदन प्राप्त करना, अपात्र छात्रो का आवेदन निरस्त करना तथा पात्र छात्रों का आवेदन आनलाइन सत्यापित एवं अग्रसारित किया जायेगा। दिनांक 08 अगस्त से 20 अगस्त तक जनपदीय छात्रवृत्ति स्वीकृति समिति द्वारा डाटा पर निर्णय करना तथा जनपदीय स्तरीय विभागीय अधिकारी के डिजिटल सिग्नेचर से डाटा लॉक किया जायेगा। दिनांक 22 अगस्त तक जनपदीय स्तरीय विभागीय अधिकारी के डिजिटल सिग्नेचर से लॉक डाटा वर्ष 2023-24 के ट्रांजेक्शन फेल वाले छात्रों को पीएफएमएस प्रणाली के माध्यम से आधार सीडेड/एनआईसी से मैप्ड बैंक खातों मे धनराशि अन्तरित की जायेगी।