पीआरटी नर्सिंग कॉलेज अनूपपुर का यह प्रयास बहुत ही सराहनीय है- डॉ. संजय लारिया
अनूपपुर/- नगर में संचालित पीआरटी कॉलेज ऑफ नर्सिंग अनूपपुर के विद्यार्थियों के द्वारा मेंटल हॉस्पिटल ग्वालियर में विश्व मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता पर नुक्कड़ नाटक और पोस्टर बनाकर कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. संजय लारिया संचालक मानसिक आरोग्यशाला ग्वालियर , विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉक्टर नंद कुमार सिंह सलाहकार मानसिक आरोग्यशाला ग्वालियर और डॉक्टर रंजीत सिंह उपस्थित थे ।
11 जनवरी, 2025 को, मेंटल हॉस्पिटल के OPD के पास हॉल पर एक नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। इस नाटक का उद्देश्य मानसिक स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता बढ़ाना था। एक आकर्षक और संवादात्मक नुक्कड़ प्रदर्शन के माध्यम से नाटक ने कलंक को खत्म करने, खुले संवाद को बढ़ावा देने और मानसिक स्वास्थ्य के लिए सामुदायिक समर्थन की वकालत करने की कोशिश की, जो सार्वजनिक स्वास्थ्य जागरूकता प्रयासों में एक महत्वपूर्ण योगदान है।
मुख्य अतिथि डॉ. संजय लारिया जी ने कहा कि सब लोग प्रयास करें कि वह अकेले नहीं रहे। अपने मन की बात को दूसरों को अवश्य बताएं। जिससे मानसिक समस्याओं का बोझ नहीं उठाना पड़े।
संचालक महोदय जी ने कहा कि छात्रों ने मानसिक स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी लोगों को जागरूक किया कॉलेज का बहुत ही अच्छा प्रयास रहा।
विशिष्ट अतिथि डॉ नंद कुमार सिंह जी ने छात्रों को बताते हुए कहा कि कहा कि आज के समय में लोग अधिक से अधिक समय तक सोशल मीडिया में व्यस्त रहते हैं। इस कारण लोगों में आपसी हिंसा का मामला काफी आ रहा है। इसे देखते हुए सोशल मीडिया में ज्यादा व्यस्त न होकर हमें परिवारों के साथ समय बिताना चाहिए। उन्होंने कहा कि कॉलेज के द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों ने यह बताने का प्रयास किया है कि हमें मन में फैले भ्रांतियों को दूर करना है और स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना है। डॉक्टरी सलाह भी बेहद अहम है, ताकि समय रहते बीमारी का पता चल जाए और मरीज को सही इलाज मिल सके।
अंत मे कॉलेज के प्रबंध विजय कुमार तिवारी जी के द्वारा आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
इस कार्यक्रम में प्राध्यापक श्री रणविजय शाही और सुश्री दोहित सोनवानी और समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।