समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी। छात्र -छात्राएं भारतीय संस्कृति एवं संस्कारों को संरक्षित करते हुए जीवन की परीक्षा में सफलता हासिल करें।
हरहुआ स्थित राजेश्वरी बालिका इंटर कॉलेज बैजलपट्टी के विदाई समारोह में मुख्य अतिथि रीना तिवारी ने व्यक्त की।
कार्यक्रम का शुभारम्भ रीना तिवारी संग लियाकत अली ‘जलज’ प्रबंधक कौशलेंद्र नारायण सिंह , चंद्रमा सिंह महाविद्यालय के प्रबंधक विजेंद्र नारायण सिंह ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया।
कार्यक्रम में कक्षा 11की छात्राओं ने सरस्वती वंदना तथा स्वागत गान तथा अनेक मोहक सांस्कृतिक कार्यकमों से लोगों का दिल जीता।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रीना तिवारी ने कहा कि आप आकाश में उड़ान भरने के लिए तैयार है,लेकिन अपनी जड़ों से जुड़े रहे l आपके पंख भारतीय संस्कृति और संस्कारों से भरे है l इसलिए आपको संरक्षित करने की जिम्मेदारी निभानी होगी l उक्त अवसर पर उन्होंने कई गजल भी सुनाया।इस अवसर पर कवि लियाकत अली ‘जलज’ ने मन मोहक विदाई गीत की प्रस्तुति की।
विद्यालय के निदेशक कौशलेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि परीक्षाएं पढ़ाई के बाद होती है लेकिन जीवन में पहले परीक्षाएं आती है फिर वे हमें जीवन जीना सीखाती है।
विद्यालय की उपनिदेशिका डॉ0 सीमा सिंह ने कहा कि कोई भी बच्चा कभी भी स्कूल नहीं छोड़ता और स्कूल भी अपने बच्चों को नहीं भूलता l इसलिए गुरु शिष्य की परम्परा अति प्राचीन है।
इस अवसर पर डॉ0 कुमुद सिंह, चंद्रमा सिंह महाविद्यालय के प्रबंधक विजेन्द्र नारायण सिंह, कवि डॉ0 आकाश मिश्रा ने भी विचार व्यक्त किए।
इस अवसर पर विद्यालय की छात्रा पूजा पटेल को इंटरनेशनल किक बॉक्सिंग में कांस्य पदक प्राप्त करने पर विद्यालय की उपनिदेशिका डॉ0 सीमा सिंह और निदेशक कौशलेंद्र द्वारा सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन अशोक सिंह ने किया।