सुमित को नीट परीक्षा पास होने पर गाँव मे खुशी का माहौल

दैनिक समाज जागरण अजय कुमार सोनी, करगहर रोहतास

रोहतास जिले के करहगर प्रखंड क्षेत्र के ठोरसन पंचायत के अख्तियारपुर गांव मे बुधवार को लोगो के द्वारा एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मुँह मिठा कराया जा रहा था, मौका था अख्तियारपुर गाँव के लाल सुमित कुमार का नीट परीक्षा मे अव्वल आना। सिलौंग मेघालय के आर्मी स्कूल से दसवीं की पढ़ाई करने वाले सुमित कुमार ने नीट परीक्षा मे 628 अंक प्राप्त किया है, जिसकी रैंकिंग 14705 है। सुमित की 12वीं की पढ़ाई पाराडाइज एकेडेमी लालापुर कुदरा से हुई उसके बाद वह सीधे नीट के तैयारी मे लग गये और सफलता भी मिली। जिससे पुरे गाँव मे खुशी की लहर फैल गई। पहले से भी अख्तियारपुर गाँव मे कई छात्र मेडिकल व अन्य विभागों मे चयनित होकर प्रखंड के साथ-साथ जिले का मान सम्मान बढ़ा रहे है ,ऐसे मे सुमित का नीट पास कर लेना किसी त्योहार से कम नही है। लोग सुमित के इस यादगार पल को अपने गाँव मे एक और इजाफा मान रहे है। वही सुमित कुमार का कहना है कि मै अपने गांव के प्रति काफी लगाव रखता हूँ ,आगे चलकर मेडिकल के क्षेत्र मे सर्जन व सर्जरी जैसा सुविधा गाँव मे पहुंचाकर समाज सेवा करना ही मेरी पहली प्राथमिकता होगी। वही फौजी पिता संतोष कुमार( सिग्नलविंग आसाम राइफल्स ) व माता शशीकला देवी बेटे की सफलता से फूले नही समा रहे है। बतादे कि सुमित कुमार दो भाईयों मे सबसे छोटे है। इनके इस इस सफलता से गाँव के साथ-साथ प्रखंड क्षेत्र मे चर्चा का विषय है।