स्वस्थ युवा अपनी फिटनेस से राष्ट्र को बनाएं सशक्त और समर्थ”- आचार्यश्री अरुण दिवाकर नाथ वाजपेयी



समाज जागरण संवाददाता विवेक देशमुख

बिलासपुर। आप अपने 24 घण्टों में से मात्र 1 घण्टा स्वयं को देकर ऐसी फिटनेस पा सकते हैं जो स्वयं में बेमिसाल कही जा सकती है। स्वस्थ युवा ही सशक्त राष्ट्र का निर्माण कर सकते हैं। नवरात्रि का यह पर्व शक्ति को आत्मसात करने की प्रेरणा देता है हम इसे नियमित व्यायाम अथवा दौड़ के अभ्यास को अपनाने से अपने जीवन में अनुभव कर सकते हैं।” उक्त उद्गार आचार्यश्री अरुण दिवाकर नाथ वाजपेयी माननीय कुलपति अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर ने ‘फिट इंडिया फ्रीडम रन’ आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किए। इस आयोजन में शहर के 15 से अधिक महाविद्यालयों की रासेयो इकाइयों के अंर्तगत लगभग 200 छात्र-छात्राओं ने सहभागिता ली ।
“आज़ादी के 75 साल, फिटनेस बेमिसाल” थीम के साथ ‘फिट इंडिया फ्रीडम रन 3. 0 (नेहरु चौक से अरपा रिवर व्यू) का शुभारंभ आचार्यश्री ने नेहरू चौक में हरी झंडी दिखाकर ) किया। इस अवसर पर उनका पुष्पगुच्छ से स्वागत डॉ मनोज सिन्हा कार्यक्रम समन्वयक रासेयो अटल बिहारी वाजपेयी विवि एवं डॉ संजय तिवारी जिला संगठक रासेयो अटल बिहारी वाजपेयी विवि ने किया।
स्वयंसेवकों ने ‘स्वच्छ भारत अभियान’ के अन्तर्गत अरपा रिवर व्यू के आसपास के क्षेत्रों में साफ़ सफाई की व रैली निकालकर जागरूकता की अलख जगाई। अंत में राष्ट्रगान कर कार्यक्रम का समापन किया गया।
इस अवसर पर डॉ मुकुल शर्मा प्राचार्य, मिशन हायर सेकंडरी स्कूल, डॉ गौरव साहू कार्यक्रम अधिकारी यू टी डी अटल बिहारी वाजपेयी विवि, डॉ प्रताप पाण्डेय डी एल एस महाविद्यालय, संस्कृति शास्त्री डी एल एस महाविद्यालय, युपेश चंद्राकर डी पी विप्र महाविद्यालय, सुश्री मोना केवट पी एन एस महाविद्यालय, आर्यन दुबे सिद्धार्थ महाविद्यालय, शासकीय बुनियादी प्रशिक्षण संस्था बिलासपुर के प्राचार्य अहर्लिश पाल, कार्यक्रम अधिकारी दिलीप कुमार शर्मा आदि कार्यक्रम अधिकारीगण व प्रियंका साहू, अंजली मधुकर, अनिल साहू, सुमन, विकास, साजिया खान, चंचल पाठक,स्वयं सेवक सरोज मरकाम, भारती श्यामले, नीलम साहू, संध्या खरे, योगेश्वरी देवांगन आदि रासेयो स्वयंसेवक उपस्थित रहे।