स्वयंसेवको द्वारा हरेली पर्व का सुंदर आयोजन



समाज जागरण संवाददाता विवेक देशमुख

अकलतरा। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमोरा अकलतरा के स्वयंसेवको द्वारा हरेली पर्व का सुंदर आयोजन किया गया किसी ने गुरुवार को अपने खेत के गेड़ी पर तो किसी ने अपने परिवार सहित गाँव के खेल मैदान मे जाकर पौधारोपण कर हरेली का सुंदर संदेश दिया संजय कुमार यादव कार्यक्रम अधिकारी व ए एल टी स्काउट ने स्वयं अपने गाँव के मैदान मे हरेली के पावन पर्व पर पौधा रोपण कर हरेली के सार्थक महत्व को बतलाने का प्रयास किया शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमोरा के स्वयंसेवको ने अपने गाँव के शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय लोडर कालोनी अमोरा ,प्राथमिक शाला लोडर कॉलोनी अमोरा के छात्र छोटे भाई बहनो के लिए टी एल एम निर्माण किये ताकि उन्हे अच्छे से समझ आ सके ।
हरेली के पावन दिवस के अवसर पर सभी स्वयंसेवको द्वारा अपने घरों के खेती मे काम आने वाले औजरो, हलो आदि की अच्छे से साफ सफाई कर पूजा अर्चना किये व सभी के लिए मंगल कामना किये संजय कुमार यादव कार्यक्रम अधिकारी के द्वारा पहले ही स्वयंसेवको को हरेली पर्व विधि,नियम,उद्देश्य लाभ एवम् सावधानी को विस्तार पूर्वक बताया गया था ।
आशीष मिश्रा प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमोरा , नवल किशोरा पांडेय , गायत्री कुर्रे , आशा शर्मा , मीना राय , कल्पना राठौर ,ललिता साहू , वंदना पांडेय व्याख्याता, पंच महेन्द्र दुबे , रामलाल साहू , एन पी गोस्वामी , तिवारी ,सरपंच प्रतिनिधि व संस्था के पूर्व प्राचार्य जे एल भानु के द्वारा आशीर्वाद प्रदान व स्वयंसेवको के लिए मंगलकामना किये राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक , स्काउट गाइड , रोवर ,रेंजर ने अपने कार्यो से गाँव के लोगो का मन मोह लिया है ।
हरेली के पावन दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत अमोरा के सरपंच अंजनी भानू द्वारा बधाई एवं शुभकामनाएं दिए, भविष्य मे विद्यालय के सौंदर्यीकरण व ओपन जिम लगाने से होने वाले फ़ायदों का लाभ उठाने की बात कही |