समाज जागरण पटना जिला संवाददाता:- वेद प्रकाश
पटना/ जिले के बिक्रम थाना क्षेत्र में बुधवार को अपराधियों द्वारा मिठाई दुकानदार पर गोली चलाने की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी। यह घटना बिक्रम के असपुरालख गांव के समीप एसएच-2 पर स्थित एक मिठाई की दुकान पर हुई। दुकानदार आशीर्वाद कुमार ने बहादुरी से अपराधियों का सामना किया, जिसके बाद ग्रामीणों ने बदमाशों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। दुकानदार आशीर्वाद कुमार ने बताया कि घटना उस समय हुई जब दो अपराधी बाइक पर सवार होकर वहां पहुंचे। ये दोनों युवक मोबाइल चोरी करने की कोशिश कर रहे थे। पकड़े जाने के डर से उन्होंने पिस्तौल निकाल ली और दुकान के अंदर घुस गए। जब दुकानदार ने उनका विरोध किया तो उनमें से एक ने गोली चला दी। गोली दुकानदार के पैर के पास से होकर निकल गई, जिससे वह आंशिक रूप से घायल हो गए। गनीमत रही कि गोली जानलेवा साबित नहीं हुई। घटना के बाद आसपास के लोग एकत्रित हो गए और बदमाशों का पीछा कर उन्हें पकड़ लिया। स्थानीय ग्रामीणों ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए दोनों अपराधियों को खदेड़कर दबोच लिया। इसके बाद उन्हें पुलिस के सुपुर्द कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा, चार जिंदा कारतूस और एक बाइक जब्त की। बिक्रम थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि घायल दुकानदार की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान बिक्रम के दनारा गांव निवासी बिजेंद्र प्रसाद के बेटे राकेश कुमार और नौबतपुर के करंजा गांव निवासी अवधेश पासवान के बेटे गौतम कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों अपराधियों से पूछताछ शुरू कर दी है। साथ ही, उनके आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि वे किसी बड़े गिरोह से जुड़े हैं या यह घटना व्यक्तिगत लाभ के उद्देश्य से की गई।