तालाबों के अस्तित्व को मिटाने में जुटे भूमाफिया



समाज जागरण/ अखिलेश सिंह
हरदोई।कोतवाली शाहाबाद के मोहल्ला गढ़ी में सड़क के किनारे एक बड़े तालाब को भू माफियाओं द्वारा दिनदहाड़े पाटा जा रहा है। बताया गया है कि उक्त तालाब का मुकदमा अदालत में विचाराधीन है। उसके बावजूद भूमाफिया उक्त तालाब पर अवैध रूप से कब्जा कर रहा है।तालाब पाटे जाने की जानकारी तहसीलदार नरेन्द कुमार से की गई तो उन्होंने हल्का लेखपाल अनिल त्रिपाठी को मौके पर भेजकर कार्यवाही करने के बजाय खाना पूर्ति ही की।कोई कार्रवाई करना उचित नहीं समझा।वही हल्का लेखपाल ने बताया कि वह अपनी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को कार्यवाही के लिये भेजेंगे।वहीं लेखपाल ने तालाब पर अवैध कब्जा जैसी कोई बात नहीं बताई। बताते चलें कि पिहानी रोड पर मोहल्ला गढ़ी के सड़क किनारे एक तालाब है जो विवादित बताया जा रहा है उसके बावजूद उसे कुछ लोगों द्वारा पाटा जा रहा है। खास बात यह है कि आंझी रेलवे स्टेशन पर निर्माणाधीन रेलवे ओवर ब्रिज से मिट्टी निकालकर ठेकेदार द्वारा भू माफिया को बेची जा रही है।
यहां उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने तालाबों के संरक्षण के निर्देश दिए हैं परंतु तहसील शाहाबाद प्रशासन उदासीन बना हुआ है।