बुद्ध के संदेश आज भी प्रासंगिक हैं।
ब्यूरो चीफ़ विजय कुमार अग्रहरी। दैनिक समाज जागरण
सोनभद्र। नगर स्थित कुशवाहा भवन पर तथागत गौतम बुद्ध का जन्मदिन समारोह सर्व समाज के द्वारा मनाया गया सामूहिक रूप से सभी लोगों ने मिलकर तथागत की मूर्ति के सामने दीप प्रज्वलित करते हुए बोधाचार्य अमरनाथ बौद्ध शिव शंकर बौद्ध सरोज बौद्धअरुण जी के द्वारा त्रिशरण पंचशील एवं अष्टांगिक मार्गों का ध्यान करते हुए बुद्ध वंदना कराई गई। सांसद छोटेलाल खरवार ने कहा शिक्षा के द्वारा ही हम समाज में व्याप्त कुरीतियों को परिवर्तन ला सकते हैं बौद्ध दर्शन मानव जीवन को उन्नत बनाने का संदेश देता है डॉ संजय कुमार सिंह ने कहा बुद्ध के सारे विचार वैज्ञानिक सोच से पूर्ण थे सोचनाऔर समझना वैज्ञानिक तार्किकता का समावेश इसी कारण पूरे विश्व में तथागत गौतम बुद्ध आज भी प्रासंगिक है अपने ऊपर नियंत्रण का मार्ग विपश्यना है डॉ दिनेश ने कहा अष्टांगिक मार्ग के द्वारा जीवन में परिवर्तन लाया जा सकता है पंकज कुशवाहा ने कहा आज भी बुद्ध के ऊपर शोध हो रहे हैं शांति का मार्ग पूरे विश्व में एक ऐसे हथियार के रूप में दिया जो सर्वमान्य है रविकांत कुशवाहा ने कहा कि प्रेम के द्वारा जग को जीता जा सकता है घृणा हमेशा दूरी पैदा करती है सरोज बौद्ध ने कहा तृष्णा ही दुख का कारण है इसका निवारण पर निवारण का उपचार तथागत गौतम बुद्ध का सिद्धांत है शशिकांत वर्मा मनोज ने कहा बुद्ध हर समय लोगों के लिए प्रेरणा के स्रोत रहेंगे कृपा शंकर चौहान प्रमोद यादव राजेश जायसवाल ने कहा बुद्ध का जन्मदिन ज्ञान प्राप्ति महापरिनिर्वाण एक नक्षत्र में होना अपने आप में महत्व पूर्ण है डॉ ओम प्रकाश मौर्य श्रीनाथ वर्मा कमलेश मास्टर ने कहा बुद्ध का जीवन हम सब लोगों के लिए एक प्रेरणा का स्रोत है मोहन कुशवाहा ने सभी लोगों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहां की जब भी पूरे विश्व में शांति की बात आती है तो लोग बुद्ध को याद करते हैं इस अवसर पर छोटे-छोटे बच्चों ने बुद्ध के ऊपर अपनी कविताएं सुनाई कार्यक्रम के अंत में खीर रूपी प्रसाद सभी लोगों ने ग्रहण किया तथा एक दूसरे को बुद्ध पूर्णिमा की बधाई दें सभी लोगों ने मंगल कामना की अपने देश में अमन चैन कायम रहे कार्यक्रम का संचालन डॉ संजय कुमार सिंह ने किया।
