बीमारियों से बचाव की मिली जानकारी
संवाददाता शिव प्रताप सिंह। दैनिक समाज जागरण।
ओबरा/ सोनभद्र। शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज में 16 वर्ष से अधिक उम्र के विद्यार्थियों को टेटनस-डिप्थीरिया वैक्सीन लगाई गई। टीकाकरण का शुभारंभ प्रभारी प्रधानाचार्य विजय कुमार ने खुद को टीका लगवा कर किया।
टीकाकरण के प्रभारी शिक्षक दिनेश यादव ने कहा कि टेटनस-डिप्थीरिया वैक्सीन के रूप में एक संयोजन टीका है जो दो गंभीर जीवाणु रोगों से सुरक्षा प्रदान करता है। टेटनस जिसे “लॉकजॉ” के नाम से भी जाना जाता है, यह एक गंभीर संक्रमण है जो मांसपेशियों में दर्दनाक अकड़न पैदा करता है और जानलेवा हो सकता है। टेटनस बैक्टीरिया आमतौर पर मिट्टी, धूल और खाद में पाए जाते हैं और खुले घावों के माध्यम से शरीर में प्रवेश कर सकते हैं।
डिप्थीरिया एक संक्रामक जीवाणु संक्रमण है जो नाक और गले में एक मोटी परत बना सकता है, जिससे सांस लेने में तकलीफ हो सकती है। डिप्थीरिया हृदय, गुर्दे और तंत्रिका तंत्र को भी नुकसान पहुंचा सकता है और घातक हो सकता है।
शिक्षक ने कहा कि टी डी वैक्सीन में टेटनस और डिप्थीरिया टॉक्सोइड्स होते हैं। टॉक्सोइड्स बैक्टीरिया द्वारा उत्पादित निष्क्रिय विष होते हैं। जब टीका लगाया जाता है, तो शरीर इन निष्क्रिय विषों के प्रति प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया विकसित करता है। इसका मतलब है कि शरीर एंटीबॉडी का उत्पादन करता है जो भविष्य में इन बीमारियों के बैक्टीरिया के संपर्क में आने पर उनसे लड़ने में मदद करते हैं। टीकाकरण एनएम मनीषा गौतम ने किया। मौके पर प्रवक्ता प्रमोद चौबे आदि मौजूद रहे।