समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी।
क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय महेशपुर का शनिवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 अरविंद पाठक द्वारा विद्यालय में बच्चों के लिए चलाए जा रहे समर कैंप का निरीक्षण किया।
कैंप में विभिन्न कक्षाओं के बच्चों द्वारा अलग-अलग समूहों में विभिन्न प्रकार की गतिविधियां संचालित होती पायी गयीं। कुछ बच्चे म्यूजिक पर योग का अभ्यास कर रहे थे तो कुछ बच्चे कैरमबोर्ड, शतरंज और लूडो के खेल में जमे हुए थे। बीएसए ने शिक्षकों से बच्चों को संगीत और चित्रकला का भी प्रशिक्षण देने के लिए निर्देशित किया। साथ ही बच्चों को समर कैंप की उपयोगिता बताते हुए ज्यादा से ज्यादा लाभ लेने की बात कही। उन्होंने कहा कि समर कैंप बच्चों की प्रतिभा को उजागर करने का मंच है।
इस दौरान प्रधानाध्यापिका शीला यादव, पीएलसी सदस्य अमिताभ मिश्र, कुमुद पाठक अर्चना सिंह, ज्योत्सना त्रिपाठी आदि थे।