जनपद सिद्धार्थ नगर आदित्य बिरला कैपिटल फाउंडेशन के सहयोग से स्माइल फाउंडेशन, सिद्धार्थनगर जिले के 14 विकासखंड के 36 परिषदीय विद्यालयों को बेहतर बनाने की परियोजना में कार्यरत है। इस परियोजना को सफलतापूर्वक चलाने में जिला शिक्षा विभाग का सहयोग भी सम्मिलित है। इस उपक्रम के तहत शिक्षा का अनुकूल माहौल बनाने, स्कूल संबंधित अधोसंरचना को सुधारने और शिक्षकों की क्षमता निर्माण जैसे कार्य शामिल हैं। शिक्षकों को सक्षम बनाने के उद्देश्य से सिद्धार्थनगर में 36 स्कूलों के 72 शिक्षकों के लिए एक शिक्षक प्रशिक्षण 6 फरवरी को आयोजित किया गया।
इस प्रशिक्षण में, शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को स्मार्ट टीवी के साथ एंड्रॉयड बॉक्स द्वारा डिजिटल एजुकेशन विषय को कैसे संचालित किया जाए और पिछले प्रशिक्षणों से मिली सीख पर अपने अनुभव साझा किए जाने पर सेशन लिए गए। साथ ही यह कार्यक्रम पिछले शिक्षक प्रशिक्षण के लिए पुनश्चर्या प्रशिक्षण रहा। इसका उद्देश्य शिक्षकों को प्रशिक्षण के माध्यम से सक्षम बनाना है ताकि शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हो। प्रशिक्षण में जिला नोडल नीति आयोग श्री वीरेंद्र सिंह ने आदित्य बिरला कैपिटल फाउंडेशन के सहयोग से स्माइल फाउंडेशन द्वारा परियोजना बैक टू स्कूल के अंतर्गत डिजिटल कक्षा की प्रसंसा किया। इस अवसर पर अध्यापक, अध्यापिकाएँ और स्माइल फाउंडेशन की टीम उपस्थिति रही