मुरारी झा।
जिसमें बहेरा कॉलेज बहेरा के अध्यक्ष के रूप में सर्वसम्मति से अमित झा उपाध्यक्ष–राधे कुमार, सचिव–पुस्पक ठाकुर और संगठन मंत्री के रूप में परकश कुमार झा को नियुक्त किया गया वही कुंवर सिंह महाविद्यालय में छात्रा टीम का निर्माण किया गया सर्वसम्मति से छात्रा अध्यक्ष के रूप में स्नेहा झा, उपाध्यक्ष–रत्नोप्रिया, सचिव–रोकाशरा खातून, महासचिव–साक्षी कुमारी, सोशल मीडिया प्रभारी–संजना कुमारी और महाविद्यालय परभरी के रूप में तुलसी कुमारी को नियुक्त किया गया मौके पर उपस्थित जिला कॉलेज प्रभारी अनीश चौधरी ने सभी पदाधिकारी को शुभकामना दीया साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले समय में महाविद्यालय में (छात्र चले वर्ग की ओर) मुहिम चलाया जाएगा ताकि महाविद्यालय से छात्र अधिक संख्या में जुड़ पाएंगे और यहां की जो व्यवस्था है उसे हम महाविद्यालय से लेकर विश्व विद्यालय तक पहुंचाने का काम करेंगे और छात्रों की समस्या को देखते हुए अगर छात्र अदालत लगाने की जरूरत पड़ेगी तो हम लोग महाविद्यालय से लेकर विश्वविद्यालय तक छात्र अदालत लगाकर छात्रों की समस्याओं को सुनकर उसे सुधार करवाने की कोशिश करेंगे मिथिला स्टूडेंट यूनियन सदेव छात्र हित में काम करते आ रही है वही विश्वविद्यालय प्रवक्ता नीरज भारद्वाज ने कहा कि स्नातक प्रथम खंड के छात्रों को 6 महीना हो गए परीक्षा लिए हुए विश्वविद्यालय को अभी तक परीक्षा परिणाम की घोषणा नहीं की गई है अगर 1 सप्ताह के अंदर विश्वविद्यालय परीक्षा परिणाम नहीं घोषित करती है तो हम लोग हर एक महाविद्यालय में जाकर छात्र जागरूकता अभियान चलाकर विश्वविद्यालय में एक बड़े आंदोलन की आगाज करेंगे उसके जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ विश्वविद्यालय प्रशासन होगी स्नातक प्रथम खंड के रिजल्ट ना आने के कारण उन्होंने छात्रों को सेशन लेट होने की संभावना जताई उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय स्नातक की डिग्री 3 साल के बजाएं 4 साल 5 साल लगाना चाह रही है यह छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने की यह मंशा मिथिला स्टूडेंट यूनियन कभी बर्दाश्त नहीं करेगी मौके पर नीतीश झा, राघव झा, मैथिली विनय झा, राजेश आजाद, अशोक,राजा, मधु कुमारी,कल्पना कुमारी, आंजली कुमारी, आशीष कुमार झा, रहमान अख्तर आदि कार्यकर्ता उपस्थित थेविश्वविद्यालय अध्यक्षआदित्य कुमार मिश्रा ।