टीम इंडिया की जिम्ब्बावे के खिलाफ क्लीन स्वीप के चौके के नजर पर, वनडे विश्व कप को लेकर ये प्रयोग कर सकता है भारत

जिम्बाब्वे ने पहला मैच 10 विकेट से गंवाने के बाद दूसरे मैच में हार का अंतर को कम किया, लेकिन पिच से बेहतर परिणाम हासिल करने के लिए उन्हें अपना सब कुछ झोंक देना होगा।

भारत और जिम्बाब्वे के खिलाफ 3 मैच की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला 22 अगस्त 2022 को हरारे के हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाना है। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 12:45 बजे शुरू होना है। टॉस का समय 12:15 है। भारतीय टीम शुरुआती दोनों वनडे जीतकर सीरीज पहले ही अपने नाम कर चुकी है। अब उसकी क्लीन स्वीप पर नजर है।

भारतीय टीम यदि यह मैच जीतती है तो जिम्बाब्वे के खिलाफ वह लगातार चौथी बार वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप करेगी। इससे पहले भारत ने जिम्बाब्वे के खिलाफ जून 2016 (3-0), जुलाई 2015 (3-0) और जुलाई 2013 (5-0) में क्लीन स्वीप किया था, जबकि मार्च 2002 में हुई पांच मैच की सीरीज 3-2 से अपने नाम की थी।

भारतीय टीम तीसरे वनडे में भी कोई की ढिलाई नहीं बरतना चाहेगी। इस सीरीज जिम्बाब्वे अब तक भारतीय टीम के सामने फिसड्डी साबित हुआ है। ऐसे में भारतीय टीम अगले साल होने वाले आईसीसी विश्व कप जैसी प्रतियोगिताओं को ध्यान में रखकर प्रयोग करना जारी रख सकती है। कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल ने अब तक युवा खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन करके टीम में अपनी जगह पक्की करने का पूरा मौका दिया है।