दिल्ली के सरकारी बसों मे जेबकतरों का आतंक, नेता जी कहते है सब ठीक ठाक है

समाज जागरण दिल्ली/नोएडा

दिल्ली : नेता चुनाव मे व्यस्त और जनता बस मे त्रस्त। दिल्ली के सरकारी बसों मे आजकल जेबकतरों का बोलबाला है। इस सिर्फ यही कारण नही है कि प्रशासन सुस्त है या नदारद बल्कि यह कारण भी है कि आम जनता अपने मे और सोशल मिडिया पर व्यस्त है। एक भरी बस मे कुछ जेब कतरे खुलेआम एक लड़के को उठाकर ले जाता है और जनता छुप-छुप कर विडियों बनाने मे ही अपनी बहादुरी समझता है। सोशल मिडिया पर तथाकथित शेर तो ऐसे दहाड़ता है जैसे कि वह उस बस मे होता तो पता नही क्या कर देता या ऐसे होने नही देता ।

सोशल मिडिया एक्स (पुर्व मे टवीटर) पर एक विडियों तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है कि दिल्ली के सरकारी बसों मे कुछ लोग एक युवक के साथ मार-पीट करते हुए उसे बस से बाहर ले जाने की कोशिश करता है। बस के कंडक्टर भी बजाय उसे रोकने के यह कहते हुए सुना जा रहा है कि इसे बाहर ले जाओ। जाहिर सी बात है कि यह लड़के ने जेबकतरों के टीम से पंगा ले लिया होगा। समाज जागरण इस विडियो की पुष्टि नही करता है । क्योंकि यह विडियों @DELHIBUSES1 नाम एक्स हैंडल से शेयर किया गया है विडियो 16 मई को लोड किया गया है और दिल्ली सरकार एवं प्रशासन के साथ साथ जनता से समर्थन मांगी गई है इसलिए समाज जागरण अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए यह खबर प्रकाशित किया है और लोगों को जागरुक करने मे सहयोग देने की घोषणा किया है ।

देश की राजधानी दिल्ली मे यह कोई नयी घटना नही है। देश की राजधानी दिल्ली लोगों के लिए कितनी सुरक्षित है इस विडियों के माध्यम से देखा जा सकता है। जबकि देश भर से वीआईपी एवं शासन प्रशासन के साथ-साथ पूरी दुनिया की नजर दिल्ली पर होता है। बड़ी अफसोस की बात है कि पूरी दुनिया की नजर होने और मिडिया के हब होने के बजाय ऐसी घटनाओं ने से देश के राजनीतिक गलियारों मे न कोई हलचल है नही तो कोई सहानुभूति।।

Delhi Buses

@DELHIBUSES1