थाना के संरक्षण में डकैती या डकैतों को नगर थाना औरंंगाबाद का हैं संरक्षण,

थाना के संरक्षण में डकैती या डकैतों को नगर थाना औरंंगाबाद का हैं संरक्षण, की समीक्षा कर स्पपष्ट करें जिले के वरीय पुलिस पदाधिकारी- पीड़ित पक्ष।

क्या पत्रकारों का परिवार व रिश्तेदार होना औरंंगाबाद के धरती पर गुनाह है, बतायें अपराधकर्मियो के संरक्षक पुलिस अधिकारी – पत्रकार।
दैनिक समाज जागरण ,अनिल कुमार मिश्र, ब्यूरोचीफ/ धनंजय कुमार विधि संवाददात्ता औरंगाबाद (बिहार)

औरंगाबाद (बिहार) 28 सितंबर 2022:- नगर थाना औरंगाबाद के संरक्षण में डकैती या डकैतों को नगर थाना औरंंगाबाद का हैं संरक्षण, यह सुनकर आप भी हैरत में पड़ जाएंगे, जी हांँ यह बिल्कुल सच्ची घटना है और यह बरदातें बिहार राज्य के औरंगाबाद जिले का औरंगाबाद शहर की है। यह घटना नगर थाना औरंगाबाद से महज 100 -150 गज की दूरी का हैं जहाँ दिनदहाड़े डकैती पर डकैती यानी लगातार 03 डकैती पत्रकार एवं इनके परिवार के व्यवसायिक प्रतिष्ठान वेलफेयर ड्रेसेज में हुआ है । जिसमें नगर थानाध्यक्ष द्वारा अभी तक एक भी प्राथमिकी दर्ज नहीं किया गया है । नगर थाना की संरक्षण में डकैती या डकैतों को नगर थाना का संरक्षण प्राप्त है ,इसमें उच्चस्तरीय गहन जांच और समीक्षा का आवश्यकता है। फिर भी डकैती व महिलाओं के लजा भंग करने जैसे जघन्य अपराध में प्राथमिकी का दर्ज नहीं करना, यह संकेत देते हैं कि थाना के संरक्षण में सारी घटनाओं का अंजाम दिया गया।

बतातें चले कि बिहार राज्य के औरंंगाबाद जिला से दैनिक समाज जागरण के जिला संवादाता सत्य प्रकाश नारायण एवं इनके परिवार का ब्यवसायिक प्रतिष्ठान वेलफेयर ड्रेसेस , नियर गणेश मंदिर जीटी रोड , नगर थाना औरंंगाबाद में लगातार तीन दिन दिनांक 26.7.2022, दिनांक 2.8.2022 , दिनांक 27. 9. 2022 को दिन दहाड़े डकैती हुआ है। अपराधिक घटनाओं में शामिल लोगों के विरूद्ध कार्रवाई एवं प्राथमिकी दर्ज करने का अभी तक केवल अश्वासन मिलते आ रहा है। न्यायालय के आदेश के बावजूद भी आज तक अभियोग पत्र संख्या 697 /2022 एवं अभियोग पत्र संख्या 718 /2022 में नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज नहीं किया गया है । फल स्वरूप अपराध कर्मियों के मनोबल बढ़ते गए और पुन: वेलफेयर ड्रेसेस में 26 सितंबर 2022 की रात्रि में डकैती का योजना बनाया, सूचना प्राप्त होने के पश्चात पीड़ित पक्ष नगर थाना जाकर 26 सितंबर 2022 की रात्रि लगभग 8:30 लिखित सूचना नगर थाना औरंंगाबाद को दिया इसके पश्चात 26 सितंबर 2022 एवं 27 सितंबर 2022 की रात्रि लगभग 4:00 वेलफेयर ड्रेसेज में गैसकटर से ताला काटकर डकैती किया गया एवं मालकिन मीना देवी को पहुचने पर सरेआम लजा भंग करने का प्रयास किया गया, विरोध करने पर गला दबाकर जान मारने का प्रयास किया गया, सारे जेवरात लूट लिए गये और घर में घुसकर डकैती किया गया ।
पत्रकार के बहन श्रीमती मीना देवी जख्मी हालात में नगर थाना पहुंचे , उरोक्त मामले में.नगर थाना द्वारा केवल महिला का ईलाज कराया गया है, कल से प्राथमिकी दर्ज करने का लगातार अश्वासन मिल रहे है किन्तू सूचना का प्रेषण तक प्राथमिकी दर्ज नहीं किया गया है सिर्फ अश्वासन दिया गया है। नगर थाना औरंंगाबाद के थानाध्यक्ष अब फोन भी नहीं उठा पा रहे हैं और ना ही यह स्पष्ट किया कि प्राथमिकी दर्ज किया गया है या नहीं ।

पुलिस कप्तान औरंगाबाद कांतेश मिश्र द्वारा भी पत्रकारों को सुरक्षा एवं अपराधकर्मियो पर कार्रवाई का अश्वासन दिया गया था और कहा गया कि आवेदन दें, सुरक्षा दिया जायेगा। आवेदन देने के पश्चात नेता पत्रकार व्यवसायिक प्रतिष्ठान को सुरक्षा प्रदान किया गया है नहीं पत्रकार के परिजनों की सुरक्षा प्रदान किया गया है पुलिस थाना में दलाली करने वाले सरेआम लूटपाट की घटनाओं का अंजाम देते आ रहे है।
उपरोक्त आशय की सूचना एसपी के व्हाट्सएप नंबर 94 318 2243 पर 26 सितंबर 2022 से आजतक दिया गया है जिसे स्पष्ट होता है कि नगर थाना औरंंगाबाद के संरक्षण में एक पत्रकार की प्रतिष्ठान में लगातार डकैती हो रहा है और सारे परिवार आतंकी साए में जी रहे हैं।

गुप्त सूचना के अनुसार लूटपाट की घटनाओं में शामिल लोगों द्वारा नगर थाना में 26 सितंबर 2022 को नगर थाना के मुंशी एवं दरोगा के समक्ष सरेआम पत्रकार इनके परिजनों को रोड पर खींचकर पिटाई करने की धमकी दिया जा रहा है फिर भी प्रशासन मूकदर्शक है जिससे अपराधीक कृत/ डकैती की घटनाओं में शामिल लोगों का मनोबल बढ़ते जा रहे हैं। धमकी की घटना का साक्षय नगर थाना का सीसीटीवी कैमरा है। हवाई रहा नगर थाना के संरक्षण में कभी भी प्रतिष्ठान के मालिक इनके परिजनों को हत्या किया जा सकता है।
पीड़ित पक्ष एवं पत्रकारों ने जिला के तमाम वरीय प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों, बिहार -सरकार ,पुलिस महानिदेशक बिहार प्रदेश पटना बिहार ,मगध प्रमंडल के तमाम प्रशासनिक पदाधिकारियों को समाचार पत्र के माध्यम से उपरोक्त प्रकरण की ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए अपराध कर्मियों को तथा उनके संरक्षक पुलिस पदाधिकारियों को समुचित सजा देने एवं दिलाने की मांग की है ।