बढ़ी ठंड का प्रकोप लेकिन अलाव की व्यवस्था नहीं*


दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर औरंगाबाद
नबीनगर (बिहार) 4 जनवरी 2023 नए साल की शुरुआत भीषण ठंढ के साथ हुई । न्यूनतम तापमान 10 डिग्री और अधिकतम तापमान 20 डिग्री रह रही है बावजूद नगर पंचायत,प्रशासनिक स्तर पर या कोई सामाजिक संगठन द्वारा अभी तक अलाव जलाने की व्यवस्था नहीं की गई है। सुबह शाम चौक चौराहे सुन सान नजर आ रही है।लोग जहा तहां ठंड से बचने के लिय कूट कार्टून कागज जला कर ठंड से बचाव करने का प्रयास कर रहे है।इस भीषण ठंड मे सबसे अधिक परेशानी बुजुर्ग और बच्चो की हो रही है।लोग ठंड से घरों मे दुबके पड़े रह रहे है।बहुत जरूरी होने पर ही लोग घरों से बाहर निकल रहे है। कड़ाके की ठंड के बीच गर्म कपड़े भी ठंड से बचाव मे नाकाफी सिद्ध हो रहे हैं और लोग आग का सहारा लेने को मजबूर हो रहे हैं । इस वर्ष अबतक न तो नगर पंचायत नबीनगर और न ही अंचल कार्यालय द्वारा अलाव की व्यवस्था किया गया है और न ही ठंड से बचने के लिए गरीबों के बीच कंबल वितरण किया गया है