समाज जागरण रंजीत तिवारी
रामेश्वर (वाराणसी)
आज शहर उत्तरी विधानसभा क्षेत्र के नख्खी घाट सोनातालाब स्थित सेंट फ्रांसिस जैवियर्स स्कूल में माई भारत , नेहरू युवा केंद्र वाराणसी ( युवा कार्यक्रम विभाग युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय भारत सरकार ) एवं गृह मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से आयोजित 16वाँ जनजाति युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रोहनिया विधायक डॉ सुनील पटेल ने युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ कर झारखंड एवं मध्य प्रदेश के प्रतिभागियों द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का अवलोकन किया।उन्होंने कहा भारत सरकार द्वारा जनजाति समुदाय को विकास की मुख्य कड़ी से जोड़ने के लिए किए गए अनवरत प्रयास को बताते हुए भारतीय संस्कृति एवं परंपराओं को सुरक्षित कर लगातार व्यवहार में लाने के लिए जनजाति समुदाय का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए विभिन्न राज्यों से आए जनजाति समुदाय के प्रतिभागियों को वाराणसी जनपद के भ्रमण के लिए निर्देशित कर उपस्थित अधिकारियों , प्रतिभागियों एवं आयोजक कमेटी का धन्यवाद ज्ञापन किया।प्राचार्य वीके दास , राजकुमार वर्मा , मानस कुमार सिंह, श्याम बली पटेल , विनोद पटेल ,गोविंद पटेल सहित अन्य लोग शामिल रहे।